डीएनए हिंदी: हर साल लोगों के बीच कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम के लिए दुनिया भर में 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day) मनाया जाता है. दरअसल, इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम फैले हुए हैं, जैसे कि छूने या हाथ मिलाने, साथ में उठने-बैठने से कुष्ठ रोग होता है. इतना ही नहीं कई लोग इस बीमारी को लाइलाज भी मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कुष्ठ रोग का इलाज (Treatment Of Leprosy) आसानी से किया जा सकता है. हालांकि, कुष्ठ रोग से जुड़े शुरुआती लक्षणों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि कुष्ठ रोग क्या होता है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं...
क्या है कुष्ठ रोग
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुष्ठ रोग को हेन्संस रोग भी कहा जाता है और कुष्ठ रोग माइक्रोवेक्टीरियमलैप्री नामक जीवाणु की वजह से होता है. बता दें कि यह आनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है, यानी यह साथ खाने, उठने बैठने से नहीं फैलता है. इसके अलावा समय से जांच और उपचार मिलने पर व्यक्ति को दिव्यांगता से भी बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण
क्या हैं कुष्ठ रोग के लक्षण
- चेहरे या कान के आस-पास गांठ या सूजन होना, जिसमें दर्द न हो
- त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, जो चपटे और फीके रंग के नजर आएं.
- पैरों के तलुओं पर घाव, जिसमें दर्द न हो
- मांसपेशी में कमज़ोरी होना
- छाती पर बड़ा और अजीब से रंग का घाव या निशान
- आंखों की समस्याएं
- हथेली और तलवों पर सुन्नपन होने की समस्या
- पैरालिसिस या फिर हाथों और पैरों का अपंग होना
यह भी पढ़ें : ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर जोड़ों के दर्द-अकड़न से निजात दिलाता है ये तेल, ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें कि इस रोग के लक्षण नजर आने में 2 से 5 साल का समय लग सकता है.
जानें क्या हैं कुष्ठ रोग से बचाव के उपाय
इसके लिए जरूरी है कि आप इसके लक्षणों पर नजर रखें और चोट से बचें, या फिर किसी तरह का घाव होने पर उसे साफ रखें. बता दें कि बच्चों में कुष्ठ रोग की संभावना व्यस्कों से अधिक होती है, इसलिए दरूरी है कि बच्चों को हमेशा संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें. साथ ही लंबे समय तक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न रहें. दरअसल छुआछूत से नहीं हवा में फैले बैक्टीरिया के संक्रमण से ये बीमारी फेल सकती है.
वहीं एंटीबायोटिक दवाओं से इसका इलाज संभव है. इसके अलावा कुष्ठ रोग के इलाज के लिए मल्टीड्रग थेरेपी तैयार की गई और यह थेरेपी पूरी दुनिया में फ्री में उपलब्ध है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आनुवांशिक या छुआछूत की बीमारी नहीं है कुष्ठ रोग, जानें क्या है इसका इलाज और बचाव के उपाय