Baby Care Tips In Winter: माता-पिता बच्चों को ठंड से बचाने के लिए मोटे-मोटे गर्म कपड़े पहनाते हैं. कई बार तो पेरेंट्स, गर्म बनियान, स्वेटर और जैकेट एक साथ कई कपड़े पहना देते हैं. लेकिन बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनना सही नहीं होता है. वैसे तो सर्दियों में लेयरिंग करते हुए कपड़े पहनाना नॉर्मल है लेकिन यह कई प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है.
बता दें कि, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स जो बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए काम करता है उसका कहना है कि बच्चों को एक लेयर में ही कपड़े पहनाने चाहिए. आइये आपको बताते हैं कि बच्चों को किस तरह से कपड़े पहनाने चाहिए. काफी लेयर में कपड़े पहनाने से क्या नुकसान होते हैं.
घी में भुनी ये चीज नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल कर देगी साफ, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
ऐसे करें कपड़ों का इस्तेमाल
बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने से बेहतर है कि, शरीर को पूरी तरह से ढकने पर ध्यान दें. बच्चे की गर्दन, और सिर को टोपी की मदद से अच्छे से ढकें. हाथों और पैरों में दस्ताने और मोजे पहनाएं. बच्चों को गर्म कपड़े अधिक पहनाएं. आप मार्केट में मिलने वाले अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें.
ज्यादा कपड़े पहनाने के नुकसान
अगर आप लेयरिंग करके बच्चे को ज्यादा कपड़े पहनाते हैं तो उसे कई परेशानी हो सकती है. ऐसे में बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है. ज्यादा कपड़े पहनाने से बच्चे के कान लाल हो सकते हैं, स्किन पर रैशेज हो सकते हैं इसलिए इससे बचना चाहिए. कई बार शरीर ज्यादा गर्म होने से तबीयत भी खराब हो सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सर्दियों में बच्चे को पहना रहे हैं जरूरत से ज्यादा स्वेटर-जैकेट, जान लें इसके नुकसान