Sperm Freezing- पिता बनना किसी भी पुरुष के लिए एक सुखद अनुभव है. हालांकि आज के समय में कई कारणों से तमाम पुरुष इस सुखद अनुभव से (Parenthood) वंचित रह जाते हैं. पुरुषों में इनफर्टिलिटी (Male Infertility) एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में बहुत ही कम बात की जाती है. आंकड़े बताते हैं कि भारत में पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या लगातार बढ़ रही है. इसके पीछे कई कारण (Sexual Health) जिम्मेदार हैं.  एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट भविष्य में जनसंख्या में कमी ला सकती है.

क्या कहते हैं आंकड़े 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश में 40-50% इंफर्टिलिटी मामलों के लिए पुरुष जिम्मेदार हैं, वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा केवल 15% है. भारत में तेजी से बढ़ रही इस समस्या के पीछे विशेषज्ञ बदलती लाइफस्टाइल और पर्यावरणीय फैक्टर को जिम्मेदार मानते हैं. यही वजह है कि भारत में स्पर्म फ्रीजिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Arthritis के इलाज का दावा! चीन में महंगे दाम में बिक रही बाघ के पेशाब से भरी बोतलें

एक समय में भारत में प्रति महिला जन्म दर 5.92 थी, यानी एक महिला औसतन छह बच्चों को जन्म देती थी. पर 2023 तक यह आंकड़ा गिरकर 2 तक आ चुका है, जो रिप्लेसमेंट लेवल से महज 0.1 अंक कम है. 

क्या है स्पर्म फ्रीजिंग?
स्पर्म फ्रीजिंग के जरिए व्यक्ति उम्र के उस पड़ाव पर भी पिता बन सकता है, जब हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के कारण उसका शरीर साथ देना बंद कर देता है. इसके लिए कुछ खास नहीं करना है. बस साइंस पर भरोसा करना है और 'स्पर्म फ्रीजिंग' की तरफ अपने कदम बढ़ाना है.  

इसके लिए सबसे पहले कुछ खास टेस्ट किए जाते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुरुष में कोई सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की समस्या नहीं है. रिपोर्ट सही आने पर 'स्पर्म बैंक' में सीमेन का सैंपल को कलेक्ट कर स्टोर कर लिया जाता है. 

फर्टिलिटी क्यों हो रही है कमजोर? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आजकल की खराब जीवनशैली, प्रदूषण, मिलावटी भोजन, कीटनाशक और जहरीली हवा सेहत पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं. साथ ही तनाव, खराब डाइट, नींद की कमी और धूम्रपान जैसी आदतें भी पुरुषों की फर्टिलिटी को कमजोर कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: GBS Update: महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome से एक और शख्स की मौत, अब तक कितने केस?
 
ट्रेंड में है स्पर्म फ्रीजिंग 
इन कारणों और चुनौतियों को देखते हुए स्पर्म फ्रीजिंग लोगों के लिए एक नया समाधान बनकर उभरा है. क्योंकि यह तकनीक पुरुषों को भविष्य में पिता बनने का अवसर देती है, खासतौर से उन केसेज में जहां स्पर्म काउंट कम होता है या किसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा रहा हो.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैंसर का इलाज कराने वाले पुरुषों, हाई-रिस्क प्रोफेशन में काम करने वालों और उन पुरुषों के लिए जो भविष्य में अपने पिता बनने के ऑप्शन खुले रखना चाहते हैं, उनके लिए स्पर्म फ्रीजिंग एक बेहद कारगर तकनीक है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
why sperm freezing trend is gaining popularity in india male infertility reason secure path of parenthood male infertility in india
Short Title
देश में बढ़ रहा स्पर्म फ्रीजिंग का ट्रेंड, कमजोर हो रही है पुरुषों की फर्टिलिटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Male Infertility
Caption

Male Infertility

Date updated
Date published
Home Title

Sexual Health: भारत में बढ़ रहा Sperm Freezing का ट्रेंड, क्या कमजोर हो रही है पुरुषों की फर्टिलिटी?

Word Count
529
Author Type
Author