थायरॉइड (Thyroid) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान, तनाव जैसे तमाम फैक्टर्स इस बीमारी का मुख्य कारण बन सकते हैं. थायरॉइड (Thyroid Symptoms) की बीमारी में अक्सर लोग इसके लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो थायरॉइड (Thyroid Pain) की ओर इशारा करते हैं. साथ ही बताएंगे कि थायरॉइड में शरीर के किन हिस्सों में दर्द होता है? ताकि आप समय रहते इसके लक्षणों को (Thyroid Signs) पहचान सकें. तो आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
हाइपरथायराइड के क्या हैं लक्षण?
हाइपरथायराइड की स्थिति में चिड़चिड़ापन, ज्यादा पसीना आना, हार्टबीट बढ़ना, मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द, घबराहट, नींद न आना, हाथ-पैर धुंजन, बार-बार भूख लगने जैसे लक्षण महसूस होते हैं.
हाइपोथायराइड के क्या हैं लक्षण?
वहीं हाइपोथायराइड की स्थिति में डिप्रेशन, पसीना कम आना, धड़कन की गति धीमी होना, बालों का ज़्यादा झड़ना, थकान
चेहरे के भाव फीके पड़ जाना, आवाज कर्कश और धीमी हो जाना, पलकें झुक जाना, आंखें और चेहरा सूज जाना, त्वचा रूखी, सूखी, पपड़ीदार और मोटी हो जाने की समस्या हो सकती है.
शरीर के इन हिस्सों में हो दर्द तो न करें अनदेखा
हाथ-पैर में दर्द
अगर आपके हाथों में या फिर पैरों में अक्सर दर्द रहने लगा है तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि थायरॉइड में जोड़ों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जोड़ों का दर्द थायरॉइड का मुख्य लक्षण साबित हो सकता है.
गले में दर्द
इसके अलावा अगर आपको गले में और इसके नीचे के हिस्से में तेज दर्द होता होता है तो हो सकता है कि आप थायरॉइड का शिकार बन गए हों. ऐसे में अगर आपको शरीर के इन हिस्सों में दर्द महसूस हो तो इसपर तुरंत ध्यान दें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Thyroid Symptoms
Thyroid में शरीर के किन हिस्सों में होता है दर्द? ये लक्षण दिखें तो तुरंत दें ध्यान