STD यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज, एक ऐसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें कई बार स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते हैं. ऐसे में अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर बैठते हैं और इसके इलाज में देरी हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, समय रहते अगर STD का इलाज न हो तो यह बांझपन, पुरानी दर्द की समस्या और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है.
ऐसे में अगर आप यौन रूप से सक्रिय हैं और यौन संबंध के बाद आपको ये लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी इन लक्षणों को नजरअंदाज (Sexually Transmitted Diseases) न करें. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
असामान्य डिस्चार्ज या रिसाव
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यौन संबंध के बाद अगर असामान्य डिस्चार्ज होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें. क्योंकि यह STD का एक संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में डिस्चार्ज का रंग, गंध और बनावट संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: Holi 2025: क्या है Color Therapy? जानें कैसे होली के रंगों से दूर हो सकती हैं बीमारियां
अगर गाढ़ा सफेद या पीला डिस्चार्ज है तो यह गोनोरिया या क्लैमाइडिया का संकेत हो सकता है. वहीं झागदार और दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज, ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण और हरा या मवाद जैसा डिस्चार्ज, गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण की निशानी है.
जलन या दर्द
यौन संबंध के बाद अगर पेशाब करते समय जलन, चुभन या दर्द महसूस हो तो इसपर ध्यान दें, क्योंकि यह गोनोरिया, क्लैमाइडिया या ट्राइकोमोनिएसिस जैसे संक्रमण का संकेत हो सकता है. लंबे समय तक यह बना रहे, तो तुरंत जांच कराएं.
यह भी पढ़ें: 5 तरह की मछलियां, जिन्हें खाने से घोड़े जैसा तेज दौड़ता है दिमाग, बढ़ता है Brain Power
छाले, फफोले या मस्से
इसके अलावा जननांग, मुंह या गुदा के आसपास छाले, फफोले या मस्से दिखाई दें तो तुरंत जांच कराएं. दरअसल, हर्पीस वायरस (HSV) के कारण दर्दनाक फफोले जो फटने के बाद घाव में बदल जाते हैं हो सकते हैं. इसके अलावा सिफलिस, जिसके शुरुआती चरण में बिना दर्द वाला एक छोटा सा घाव (चैंक्रे) बन सकता है और एचपीवी (HPV), जिसमें जननांग या गुदा के आसपास छोटे-छोटे मांस के मस्से उभर सकते हैं.
खुजली, लालिमा या जलन होना
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर यौन संबंध के बाद लगातार जननांग क्षेत्र में खुजली, लालिमा या जलन हो तो इसपर ध्यान दें, यह भी STD का संकेत हो सकता है. बता दें कि ट्राइकोमोनिएसिस, हर्पीस और प्यूबिक लाइस (जूं) जैसे संक्रमणों में यह लक्षण आम होते हैं.
पेट के निचले हिस्से में दर्द
इसके अलावा अगर यौन संबंध के दौरान दर्द या पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द होता है तो यह पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) का संकेत हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक PID आमतौर पर गोनोरिया और क्लैमाइडिया से होता है और इस स्थिति में बांझपन की समस्या हो सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sexually Transmitted Diseases
Sexual Health: कहीं आपको तो नहीं STD! यौन संबंध के बाद दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराएं जांच