डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए कुछ पौधे और पत्तियां रामबाण औषधी साबित होती हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर सही तरीके से इन पत्तियों का इस्तेमाल किया (Ayurvedic Leaves For Diabetes) जाए तो इसकी मदद से कई बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है. औषधीय गुणों से भरपूर अमरूद की पत्तियां भी इनमें शामिल है. आयुर्वेद में अमरूद (Guava Leaves) की पत्तियों को डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं डायबिटीज में कितना फायदेमंद है अमरूद की पत्तियां (Guava Leaves Benefits) और इसके इस्तेमाल का सही तरीका क्या है...
डायबिटीज में कितना फायदेमंद हैं अमरूद की पत्तियां
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमरूद की पत्तियों में फ़ेनोलिक होता है, जो ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं. वहीं इसमें मौजूद एंटी-हाइपरग्लिसमिक, फ़्लेवोनोइड्स, टैनिन, और पॉलीफ़ेनोल्स जैसे केमिकल एंटी-डायबिटीज़ गुण होते हैं. ये पत्तियां सुक्रोज और माल्टोज के अवशोषण को रोकती हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: Uric Acid को कम करने का ये है सबसे आसान तरीका, जोड़ों का दर्द तुरंत होगा दूर
क्या हैं इसके अन्य फायदे?
- इम्यूनिटी मजबूत होती है
- पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है
- वजन नहीं बढ़ता
- आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है
- मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है
- मसूड़े की बीमारी कम हो सकती है
क्या है सेवन का सही तरीका?
इसका लाभ उठाने के लिए आप अमरूद की पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में कुछ अमरूद की पत्तियां उबालें और फिर इसे छानकर पिएं. इसे खाना खाने के बाद पीने से ज्यादा फायदा मिल सकता है. इसके अलावा आप सुबह भी अमरूद की पत्तियों की चाय पी सकते हैं.
वहीं अगर आप चाय बनाकर नहीं पीना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट 2-3 अमरूद की पत्तियां चबा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अमरूद की पत्तियों को सुखाकर, इसका पाउडर बनाकर भी सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diabetes में कितना फायदेमंद हैं अमरूद की पत्तियां? जानें क्या है इस्तेमाल का सही तरीका