आजकल युवा कम उम्र में ही डायबिटीज, हार्ट अटैक और हाइपरटेंशन और STD यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (Sexually Transmitted Diseases) जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार होने लगे हैं, जिसके पीछे की बड़ी वजह है खराब खानपान और जीवनशैली और की गलत आदतें. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक STD यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है. ऐसे में सभी के लिए  एसटीडी के बारे में जानकारी (Sexual Health) होना जरूरी है...

डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकतर मामलों में STD के लक्षण काफी देर में दिखते (STD Symptoms) हैं, जो आगे चलकर एक बड़ी और गंभीर समस्या का रूप ले लेते हैं, इसलिए इसके लक्षणों के बारे में भी जान लेना जरूरी है...

पहले जान लें क्या है STD?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यौन संचारित संक्रमण यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज एक गंभीर स्थिति है, जो असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद विकसित होता है. ज्यादातर मामलों में इसके लक्षण दिखने में महीनों लग जाते हैं, जिसके कारण अधिकतर लोगों को इससे जुड़ी बीमारियों का पता तब चलता है, जब ये एक गंभीर रूप ले लेते हैं. ऐसे में इसके लक्षण दिखते ही जांच कराना और इससे बचाव करना बहुत ही जरूरी है.  

Sexually Transmitted Diseases होने के कारण 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज कई तरह बैक्टीरिया, वायरस या परजीवियों की वजह से होता है और यह  यौन संचारित संक्रमण ब्लड, यूरिन, लार, वीर्य के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. इतना ही नहीं ये संक्रमण ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इन्फेक्टेड नीडल्स से भी फैल सकता है. 

जानें लक्षण 

  • लिंग, योनि, मुंह या गुदा के आस-पास गांठें, घाव या मस्से होने की समस्या 
  • लिंग या योनि के पास सूजन और गंभीर रूप से खुजली होना
  • बदबू के साथ डिस्चार्ज होना 
  • यूरिन पास करते वक्त दर्द महसूस होना
  • स्किन रैशेज की समस्या 
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
  • वजाइनल ब्लीडिंग होना

बचाव के ये उपाय भी जान लें
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें, अपना तौलिया या फिर अंडरगारमेंट्स को शेयर करने से बचें. इसके अलावा सेक्स से पहले और बाद में प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरीके से साफ करें. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यौन संचारित रोग से बचने का एक सबसे कारगर तरीका है कि आप हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं.  

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े. 

Url Title
what is sexually transmitted diseases symptoms and sign of STDs or STIs or venereal disease prevention tips
Short Title
क्या है Sexually Transmitted Diseases? ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sexually Transmitted Diseases
Caption

Sexually Transmitted Diseases

Date updated
Date published
Home Title

क्या होता है Sexually Transmitted Diseases? शरीर में ये लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट

Word Count
432
Author Type
Author