Lame Fever Symptoms: बिहार में फैल रहा रहस्यमय लंगड़ा बुखार डेंगू-चिकनगुनिया से कहीं ज्यादा खतरनाक है. बिहार की राजधानी पटना में इसने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बुखार में मरीज को पैरों में तेज दर्द और सूजन जैसी गंभीर समस्याएं हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना में अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से करीब 25 प्रतिशत मरीजों में लंगड़ा बुखार के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इन मरीजों की जांच पर डेंगू और चिकनगुनिया की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है. चलिए लंगड़ा बुखार के लक्षणों और रोकथाम के उपाय जानते हैं.
पित्त की थैली में पथरी का कारण बनती हैं ये 5 चीजें, बचने के लिए रखें ध्यान
लंगड़ा बुखार के लक्षण
- लंगड़ा बुखार में अन्य बुखार से काफी अलग लक्षण नजर आ रहे हैं. इस बुखार में पैरों में तेज दर्द और सूजन की समस्या हो रही है.
- पैरों में दर्द के कारण पैरों में भारीपन और चलने-फिरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पैरों और घुटनों में सूजन की दिक्कत भी हो सकती है.
- लंगड़ा बुखार के कारण जोड़ों और मसल्स में दर्द और शरीर में थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.
लंगड़ा बुखार की रोकथाम के उपाय
- लंगड़ा बुखार मच्छरों से फैल सकता है. ऐसे में बचाव के लिए जरूरी है कि, मच्छरों से बचाव करें. मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम और अन्य चीजों का इस्तेमाल करें.
- मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें. ऐसा करने से आप मच्छरों के काटने से और लंगड़ा बुखार से बचाव कर सकते हैं.
- घर-परिवार में किसी के भी पैर में दर्द और सूजन जैसा कोई लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह लंगड़ा बुखार का संकेत हो सकता है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार के लोगों को सता रहा लंगड़ा बुखार, डेंगू-चिकनगुनिया से भी ज्यादा है खतरनाक