फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उनका बेटा जब डेढ़ साल का था तो उसके एक दुलर्भ बीमारी से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. मुनव्वर ने बताया कि उनका बेटा कावासाकी नामक बीमारी (Kawasaki Disease causes) से पीड़ित था, जो कि एक एक दुर्लभ बीमारी है. मुनव्वर ने इस पॉडकास्ट में अपने बेटे की इस बीमारी से जंग और अपने संघर्ष के बारे में भी बात की. यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो पूरे शरीर की ब्लड वेसल्स में सूजन का कारण बनती है. 

क्या है Kawasaki Disease? 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कावासाकी डिजीज (केडी) को कावासाकी सिंड्रोम भी कहा जाता है और यह स्तिथि हार्ट और ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकती है. आमतौर पर यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है और लड़कियों की तुलना में लड़कों को ज्यादा प्रभावित करती है.

कावासाकी डिजीज के कारणों के बारे में बात करें तो इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली की असामान्य प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है, या फिर यह संक्रमण व आनुवंशिक कारकों से जुड़ा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें Acidity और Bloating को भूलकर भी न समझें मामूली, ये Cancer के हो सकते हैं खतरनाक लक्षण

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? 
इस गंभीर बीमारी यानी KD से पीड़ित बच्चों को बुखार होता है, जो कि आमतौर पर 5 दिनों या उससे ज्यादा समय तक रहता है. इसके साथ ही शरीर में ये लक्षण नजर आ सकते हैं...

  • रैशेज की समस्या 
  • हाथों और पैरों में सूजन और लालपन
  • आंखों के सफेद भाग में जलन और लालपन
  • मुंह, होंठ और गले में जलन और सूजन की समस्या

क्या है इलाज? 
KD के लिए ट्रीटमेंट मौजूद है, जिसमें आमतौर पर एंटीबॉडी का मिश्रण होता है, जो नसों और एस्पिरिन के जरिए दिया जाता है. इसकी मदद से इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को कम गंभीर बनाने और गंभीर जटिलताओं के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है. आमतौर पर ज्यादातर बच्चे सही इलाज की मदद से ठीक हो जाते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is kawasaki disease munawar faruqui son was diagnosed with this rare disease know symptoms of kawasaki disease kd treatment
Short Title
क्या है Kawasaki Disease? जिससे पीड़ित था फेमस कॉमेडियन Munawar Faruqui का बेटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Munawar Faruqui reveals son’s diagnosis of Kawasaki
Caption

Munawar Faruqui reveals son’s diagnosis of Kawasaki

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Kawasaki Disease? जिससे पीड़ित था फेमस कॉमेडियन Munawar Faruqui का बेटा

Word Count
406
Author Type
Author