महान तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, परिवार वालों ने उस्ताद Zakir Hussain के निधन की पुष्टि की है. बता दें कि जाकिर हुसैन का निधन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में हुआ है. कुछ समय पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से उस्ताद जाकिर हुसैन दिल (Heart Disease) की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी दिल की धमनियों में रुकावट आने के कारण दिल में स्टेंट (Stent In Heart) भी लगाया गया था, उन्हें बीपी की भी समस्या थी...
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Idiopathic Pulmonary Fibrosis)
उस्ताद जाकिर हुसैन के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया कि जाकिर हुसैन को इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस था, इसकी वजह से ही उनका निधन हुआ है. बता दें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों की एक गंभीर बीमारी है. इसमें फेफड़ों के टिश्यूज में फाइब्रोसिस यानी घाव के धब्बे हो जाते हैं. इससे फेफड़ों की एलविओलर वॉल मोटी हो जाती है और ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होने लगती है. ऐसे में धीरे-धीरे फेफड़ों की ऑक्सीजन लेने की क्षमता घटने लग जाती है.
क्या दिखते हैं इसके लक्षण?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बीमारी आमतौर पर 50 से ऊपर के लोगों को होती है. शुरुआती दिनों में सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं. ऐसी स्थिति में मेहनत के काम करने, एक्सरसाइज या चढ़ाई करने में सांस लेने में दिक्कत होती है. इसके अलावा IPF के मरीज को थकान भी रहती है और कई बार नाखून मोटे दिखने लगते हैं, जिसे नेल क्लबिंग कहा जाता है.
क्या हैं ये रिस्क फैक्टर?
- स्मोकिंग
- फैमिली हिस्ट्री
- ऑटो इम्यून डिसीज
- वायरल इन्फेक्शन
- एज- 60 से 70 साल की उम्र में यह खतरा ज्यादा रहता है
बचाव के उपाय क्या हैं?
इस बीमारी से बचाव के लिए साल में फ्लू और निमोनिया की वैक्सीन जरूर लें और रोजाना एक्सरसाइज करें. इसके अलावा अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें. इसके अलावा हेल्दी और बैलेंस्ड डायट लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे उस्ताद Zakir Hussain, दिल में लगा था स्टेंट