डीएनए हिंदीः भारत में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला सबसे आम कैंसर बन चुका है और हर 28 महिलाओं में से 1 महिला में स्तन कैंसर की समस्या से ग्रस्त है. बता दें कि स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन (Breast Cancer Symptoms And Causes) कोशिकाएं विभाजित होने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं. पिछले कुछ वर्षों में सभी तरह के कैंसर बढ़े हैं लेकिन इनमें महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर पहले नंबर (Breast Cancer) पर है. आमतौर पर महिलाएं इसके लक्षणों को समय पर पहचान नहीं पाती हैं, ऐसे में इलाज में देरी के कारण ये आगे (Health Tips) चलकर गंभीर समस्या बनकर सामने आती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में कैंसर के बढ़ने की बड़ी वजह लाइफस्टाइल है. आइए जानते हैं इसके  (Women's Health) बारे में...

महिलाओं में क्यों बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर? (Breast Cancer Causes)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई दूसरे कैंसर की तरह ही ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ने की वजह भी मोटे तौर पर लाइफस्टाइल है और इनमें से पहली और मुख्य वजह है कम एक्टिव होना. इसके अलावा ज्यादा बैठे रहने से यह परेशानी बढ़ रही है और इनमें से एक वजह हारमोन्स में गड़बड़ी होना भी है. दरअसल महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन के ज्यादा बनने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर के केस बढ़ रहे हैं. इसके अलावा खराब खानपान भी इसका जिम्मेदार है जो हॉर्मोन को डिस्टर्ब करता है.

कैसे करें  पहचान (How To Identify Breast Cancer?)
 
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की पहचान अगर समय पर कर लिया जाए तो सही इलाज कर इससे बचा जा सकता है. बता दें कि इसका सबसे पहला लक्षण है गांठ या फिर लंप का बनना. इसलिए 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को बराबर यह जांच करते रहना चाहिए कि उनके ब्रेस्ट एरिया में किसी तरह की कोई गांठ तो नहीं बन रहा है. ऐसे में चाहे लंप में दर्द हो या ना हो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इसके अलावा निपल से खून आना और त्वचा का भारीपन भी लक्षण हो सकते हैं. 

क्या है उपचार (Breast Cancer Treatment)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर का उपचार इस पर निर्भर करता है कि यह कौन से चरण में है. ऐसे में उपचार के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, टारगेटेड ड्रग थेरेपी एवं हार्मोनल थेरेपी का प्रयोग किया जाता है. बता दें कि शुरुआती अवस्था में आपरेशन में पूरे ब्रेस्ट को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. वहीं बाद की अवस्था में अगर पूरे ब्रेस्ट को निकालना भी पड़ा तो उसे प्लास्टिक सर्जरी द्वारा दोबारा बनाया जा सकता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
what increases breast cancer risk symptoms of breast cancer causes ad treatment breast cancer ke lakshan
Short Title
महिलाओं में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले? ये है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Breast Cancer Causes
Caption

महिलाओं में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले? ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

Date updated
Date published
Home Title

महिलाओं में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले? ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

Word Count
477