आजकल लोगों का खानपान और जीवनशैली काफी बिगड़ गया है, इसके कारण लोगों को कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक है पेट में कीड़े (Stomach Worm) पनपने की समस्या. आमतौर पर बाहर का खाना खाने या गंदा पानी पीने के कारण पेट में कीड़े पनपने लगते हैं.
ये समस्या ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है. इसलिए बच्चों को खासतौर से हर 6 महीने पर कीड़े की दवा पिलाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं पेट में कीड़े होने पर शरीर में क्या (Stomach Worm Symptoms) लक्षण नजर आते हैं और इससे कैसे करें बचाव...
पेट में कीड़े होने के लक्षण
- पेट में दर्द
- दस्त या उल्टी आना
- गैस और सूजन की समस्या
- आंख लाल होना
- वजन कम होना
- जीभ का रंग सफेद होना
- जीभ मोटी लगना
- मुंह से दुर्गन्ध आने की समस्या
- रात में बच्चों के दांत बजना
पेट में कीड़े हों तो अपनाएं ये उपाय
- इसके लिए अजवायन को पीसकर चूर्ण बना लें और फिर उतनी ही मात्रा में गुड़ अजवाइन में मिलाकर इसकी गोलियां बना लें. इस गोली को दिन में तीन बार खाएं. इससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
- अनार के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और फिर इसे दिन में 3 बार एक-एक चम्मच खाएं. बता दें कि इसका सेवन बड़े और बच्चे कोई भी कर सकता है, इससे आपके पेट के कीड़े मर जाएंगे.
- वहीं पेट के कीड़े मारने में नीम के पत्ते असरदार साबित होते हैं. बता दें कि नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टिरीयल गुण पाए जाते हैं जो कीड़ों को खत्म कर देते हैं. इसके सेवन के लिए आप चाहें तो नीम के पत्तों को पीस कर उसमें शहद मिलाकर खा सकते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.
- पेट में कीड़ा मारने के लिए आप लहसुन की चटनी बनाकर इसमें सेंधा नमक मिलाकर खा सकते हैं. बता दें कि इसका सेवन सुबह-शाम करने से कुछ ही दिनों में पेट के सारे कीड़े मर जाएंगे.
- इसके अलावा बच्चों को पेट में कीड़े की शिकायत होने पर तुलसी का रस पिलाया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच तुलसी के पत्तों का रस दिन में 2 बार पिलाएं. इससे मल के जरिए पेट के कीड़े बाहर निकल जाएंगे.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
शरीर में दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं पेट में पड़ गए हैं कीड़े, इन उपायों से मिल सकता है छुटकारा