डीएनए हिंदीः शरीर में जमा चर्बी अगर आपके परेशानी का कारण बन गई है तो आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स पर काम करना होगा. आज आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो शरीर में जमा चर्बी को आसानी से कम करेंगे और इसके लिए रात के समय आपको कुछ काम करने होंगे और सुबह आपके शरीर की चर्बी पॉटी के रास्ते बाहर निकल जाएगी.

वेट कम करने के लिए डाइट के साथ एक्सरसाइज भी जरूरी होती है लेकिन उससे भी जरूरी है खानपान के तरीके में बदलाव लाना. तो चलिए जाने कि तेजी से वजन कम करने का शॉर्ट तरीका क्या है.

इस मसाले के पानी से बर्न होगा पेट पर जमा एक्स्ट्रा फैट, होगी खत्म थुलथुली चर्बी

कुछ ही महीनों में चर्बी कम करने के ये हैं असरदार उपाय

पुदीने की चायः रात को सोने से पहले पुदीने की चाय पियें. ये आपके मेटाबॉलिक रेट को बढ़ा देगा जिससे सोते हुए भी आपक फैट लॉस होता रहेगा.. इससे एक ओर जहां चर्बी तेजी से घटेगी, वहीं शरीर स्वस्थ रहेगा. 

खाने का समय जान लें-रात का खाना हमेशा शाम को 7 बजे तक करे और ये बेहद हल्का होना चाहिे. भारी खाना रात को पचता नहीं है. अगर खाना ठीक से नहीं पचता तो चर्बी बढ़ती है. इसलिए इस दौरान हल्का खाना खाएं. खाने के बाद टहलें भी. यह भोजन को पचा देगा. अपनाएं ये खास टिप्स.

सोने का समय भी तय कर ले-भोजन का समय सही रखने के साथ सोने का समय भी सही करें. रात को सोने से कम से कम 3 घंटे पहले खाना खत्म कर लें. इससे  खाना सही समय पर पच जायेगा. परिणामस्वरूप शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमा नहीं होगी.

नींद-रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें. वजन कम करने के लिए उचित समय पर आराम जरूरी है. नींद की कमी से चर्बी बढ़ सकती है.

थायराइड से बढ़ा वेट इन 5 टिप्स से होगा कम, मेटाबॉलिक रेट हाई होते ही कम होने लगेगी शरीर की चर्बी

पानी-भोजन के बाद पानी न पियें. इससे मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ता है. अतः यह त्रुटि पूर्ण नहीं है. भोजन के कम से कम 30 मिनट बाद पानी पियें. खाना खाने बैठने से पहले पानी पियें. इससे पेट भर जायेगा. परिणामस्वरूप, आप अधिक खाना नहीं खा सकते. इसके अलावा रात के समय ज्यादा पानी भी न पियें. मोटापा कम करने के लिए हर दिन 7 से 8 गिलास पानी पीना जरूरी है . हालाँकि, बहुत अधिक पानी पीने से समस्याएँ हो सकती हैं. आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. इससे नींद ठीक से नहीं आ पाती.

इस पत्ते को चबाने से हड्डियों में आएगी ताकत और पानी बन जाएगी शरीर की चर्बी 

खाने के बाद वॉक करें-खाने के बाद धीमी गति में ही कम से कम 30 मिनट की वॉक कर लें ये आपके मेटाबॉलिक रेट को हाई रखने का बेस्ट तरीका है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weight Loss best Remedy mint tea before bed lose fat take dinner at 7 pm daily walk after taking food
Short Title
हर रात करें ये 5 काम, तेजी से खर्च होगी कैलोरी और जलेगी चर्बी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fat Loss Tips And Tricks
Caption

Fat Loss Tips And Tricks

Date updated
Date published
Home Title

हर रात शुरू कर दें ये 5 काम, शरीर में जमा फैट को जलाने का ये है शॉर्टकट

Word Count
521