मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में काफी (Viral Outbreak In Delhi) ज्यादा वायरल संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली NCR में इन दिनों आधे से ज्यादा घरों में किसी न किसी को सर्दी जुकाम, बुखार, गले में खराश और बदन दर्द की शिकायत (Flu Cases In Delhi) है और लोग यह समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कई मरीजों को इस तरह के लक्षण 10 दिनों तक दिखाई दे रहे हैं, इसलिए लोग इसे कोरोना से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि कोरोना में जो लक्षण दिख रहे थे, वहीं लक्षण अभी लोगों (Flu cases spike in Delhi-NCR) में देखने को मिल रहे हैं.
क्या कहता है सर्वे का रिजल्ट?
एक लोकल सर्वे के मुताबिक, दिल्ली NCR के 54% घरों में लोग खांसी, जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी समस्या से परेशान हैं. इसके लिए लोकलसर्किल्स ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में एक सर्वे किया, जिसमें करीब 13,000 से अधिक लोग शामिल थे, 63% पुरुष और 37% महिलाएं शामिल थीं. सर्वे में 45% लोगों ने माना कि 2 से 3 सदस्यों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं और 36% ने बताया कि उनके घर में कोई बीमारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके शरीर में तो नहीं Vitamin B12 की कमी? दिखें ये लक्षण तो तुरंत दें ध्यान
तेजी से बढ़ रहे फ्लू और श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले
इन दिनों फ्लू और श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये मामले सामान्य सर्दी-खांसी से अधिक गंभीर हैं और कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 में अगस्त महीने में जहां केवल 38% परिवार प्रभावित थे, वहीं अब यह संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक ये समस्या क्यों बढ़ी है.
इन लक्षणों पर भी दें ध्यान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लक्षण केवल सर्दी-खांसी तक सीमित नहीं, इस स्थिति में मरीजों को ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत, दस्त और मतली जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं. इसलिए अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए. क्योंकि इस बार फ्लू के लक्षण पहले की तुलना में अधिक गंभीर हैं, जिस वजह से मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Anjeer Benefits: इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं अंजीर! इस तरह खाएंगे तो मिलेगा डबल फायदा
बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
इस संक्रमण से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएं. इसके लिए विटामिन युक्त आहार, नियमित व्यायाम और प्रोबायोटिक्स का सेवन कर सकते हैं. वहीं वायु प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और अत्यधिक प्रदूषण वाले दिनों में बाहर जाने से बचें.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Outbreak In Delhi
Corona जैसा संक्रमण! दिल्ली-NCR में 54 फीसदी घरों में कोई न कोई बीमार, इग्नोर न करें ये लक्षण