How to Reduce Uric Acid: बीमारियों को दूर करने के लिए दवा की जरूरत होती हैं लेकिन कई समस्याओं में घरेलू नुस्खे बेहद काम आते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक उपाय (High Uric Acid Remedy) के बार में बताने वाले हैं जो यूरिक एसिड की समस्या को मात दे सकता है.
यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन नामक केमिकल के टूटने से बनता है. यह जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा हो जाता है जो जोड़ों में दर्द और सूजन का कारण बनता है. इसके कारण उठने-बैठने और चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है. इस समस्या से राहत के लिए आप इस मसाले का पानी पी सकते हैं.
Bad Cholesterol को कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में मददगार साबित होंगे ये 5 फूड्स
यूरिक एसिड के लिए मेथी का इस्तेमाल
मेथी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मददगार होते हैं. इसका पानी बनाकर पीने से प्यूरिन और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकाल सकते हैं. इसके साथ ही यह बेहतर पाचन और वजन कम में भी लाभकारी होता है.
ऐसे करें मेथी के पानी का सेवन
मेथी के पानी को बनाने के लिए एक बर्तन में एक गिलास पानी गर्म होने रखें. पानी को गर्म होने के बाद इसमें एक चम्मच मेथी के दानों को डालें. इसके बाद इसे छानकर इसका सेवन करें. इसका नियमित सेवन करने से यूरिक एसिड कंट्रोल करने और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिलेंगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पानी और ये एक मसाला दोनों मिलकर करेंगे कमाल, खाली पेट पीने से दूर होगी Uric Acid की समस्या