डीएनए हिंदी: ट्रिकोमोनायसिस (Trichomoniasis) एक यौन संचारित रोग (Sexual Health Problem) है जो महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है, इसे ट्रिक के नाम से भी जाना जाता है. पुरुष भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. ट्रिकोमोनायसिस वैजिनैलिस नामक एककोशिकीय प्रोटोजोआ के कारण होता है. यौन संबंध बनाने के दौरान एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को यह बीमारी देता है. गर्भवती महिलाओं में भी यह समय पूर्व प्रसव का कारण बन सकता है. आईए इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानते हैं और इसका इलाज भी समझते हैं (STI)
डॉक्टरों के मुताबिक यौन संचारित रोगों (STI) में यह सबसे जल्दी फैलने वाला रोग है. इस बीमारी के दौरान वैजाइना या पेनिस में सूजन आ जाती है और कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- महिलाओं की तरह मर्दों को भी होते हैं पीरियड्स, जानिए क्या होते हैं लक्षण और कैसे करें इलाज
लक्षण (Symptoms in Hindi)
पुरुष और महिलाओं में लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं, इसके लक्षण शुरुआत में समझ नहीं आते लेकिन एक हफ्ते के अंदर दिखाई देने लगते हैं, इस दौरान यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए.
वैजाइनल डिस्चार्ज- इस रोग का आम लक्षण वैजाइनल डिस्चार्ज है. महिलाओं को पीले, भूरे और हरे रंग का डिस्चार्ज हो सकता है. पुरुषों के लिंग से भी इस तरह का डिस्चार्ज हो सकता है.
पेशाब के दौरान जलन - पेशाब के दौरान बहुत जलन का एहसास हो सकता है, पेशाब के दौरान जलन होना इसके आम लक्षण हैं.
योनि में दर्द (Pain) और खुजली (Itching) होना, अगर आपकी योनि में खुजली या फिर दर्द या सूजन है तो सावधान हो जाएं और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें
यह भी पढ़ें- Scotland में पैड्स फ्री में मिलेंगे, महिलाओं को मिली ये सौगात
पेट में दर्द होना भी इसके लक्षण हैं, अगर पुरुष या फिर महिला के नीचले स्तर के पेट में दर्द होता है तो भी इसके लक्षण हो सकते हैं
सेक्स के दौरान दर्द- (Sex) सेक्स के दौरान दर्द होना भी इसका एक लक्षण है. इस रोग में पुरुषों को स्खलन के समय और महिलाओं को प्रवेश के दौरान तेज दर्द हो सकता है,
इलाज (Treatment)
Condom का इस्तेमाल करें, इससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है,
अपने जनन अंगों को संभोग से पहले और बाद में धोएं
किसी के भी इस्तेमाल किए हुए सामान, खासकर बाथरूम की चीजें इस्तेमाल ना करें
एक से ज्यादा बार यौन संबंध बनाने से बचें
अगर आपको संक्रमण हुआ है तो उस दौरान ऐसा कुछ ना करें
यह भी पढ़ें- वैजाइनल इचिंग के कारण, लक्षण और इलाज
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Trichomoniasis: पुरुष-महिला दोनों को होने वाली क्या है ये यौन संबंधित बीमारी, ऐसे में सेक्स से बचें