थायरॉइड (Thyroid) का अगर समय रहते पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे होने वाले गंभीर जोखिमों को कम किया (Thyroid Disease) जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबित समय पर थायरॉइड (Thyroid Symptoms) का पता चलने पर इसका उपचार कराना सरल हो जाता है. इसलिए अगर आपको इसके लक्षण नजर आएं तो इसे भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. आज हम आपको आंखों पर दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो थायरॉइड (Thyroid Eye Symptoms) की ओर इशारा करते हैं. ये लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं..
पहले जान लें क्या है थायरॉइड
एक्सपर्ट्स के मुताबिक थायरॉइड ग्रंथि गले के निचले हिस्से में होती है और इस ग्रंथि का काम थायराइड हार्मोन का स्राव करना होता है, जो शरीर के विभिन्न कार्यों जैसे ब्लड प्रेशर, हृदय की धड़कन, यौन इच्छा, मासिक धर्म, गर्भावस्था, खुशी और दुख को नियंत्रित करती है. वहीं जब थायरॉइड ग्रंथि हार्मोन का स्राव करने में असंतुलित हो जाती है और अधिक या कम हार्मोन का उत्पादन करने लगती है तो ऐसी स्थिति को थायरॉइड रोग कहा जाता है.
थायरॉइड में आंखों पर दिखते हैं ये लक्षण (Thyroid Eye Symptoms)
आंखों का बाहर आना
एक्सपर्ट्स का मानना है कि थायरॉइड आई डिजीज एक प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी होती है और इसके कारण मरीज के आंखों के चारों ओर का क्षेत्र व ऊतक प्रभावित होने लगते हैं, जिससे आंखें बाहर की और उभरी हुई दिखाई देने लगती है.
धुंधला दिखना
हाइपरथायरायडिज्म होने पर आंखों की दृष्टि में कमी आने लगती है, जिसके कारण आखों से धुंधलापन दिख सकता है. साथ ही थायरॉइड की समस्या होने पर आंखों में दर्द और तनाव जैसी स्थिति होने लगती है.
आंखों का अंदर धंसना
इसके अलावा थायरॉइड का लेवल कम या ज्यादा होने पर कई मामलों में आंखें अंदर की ओर धसने लगती हैं, इसके कारण आंखें छोटी के साथ धंसी हुई प्रतीत होने लगती हैं. अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत इसकी जांच कराएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आंखों पर दिखने वाले इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं Thyroid के संकेत