डीएनए हिंदी: अक्सर लोग कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही सहम जाते हैं, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से दुनिया में हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और शरीर के अलग-अलग में कैंसर (Throat Cancer Symptoms) के अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं. इसलिए इसपर खास ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो जाता है. आज हम आपको गले के कैंसर (Throat Cancer), उसके लक्षण, कारण व इलाज के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल गले का कैंसर सांस नली को प्रभावित करता है, जिसकी वजह से मरीज के अंगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. साथ ही गले के आकार में भी बदलाव नजर आने लगता है. तो आइए जानते हैं गले का कैसंर में किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं और इसका इलाज क्या है. 

गले के कैंसर के लक्षण  (Throat Cancer Symptoms)

  • कान में दर्द या सुनने में परेशानी
  • गर्दन में गांठ महसूस होना
  • आवाज में बदलाव महसूस होना
  • मुंह या फिर जीभ में सूजन
  • निगलने में तकलीफ
  • वजन कम होना
  • चेहरे के आसपास की स्‍क‍िन कलर में फर्क दिखना

यह भी पढ़ें - ये 7 फल ब्लड में घोल देंगे यूरिक एसिड, किडनी में बनने लगेगी पत्थरी

गले के कैंसर के कारण (Throat Cancer Causes)

  • अधिक शराब पीना
  • तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करना
  • प्रदूषित हवा 

गले के कैंसर का इलाज (Throat Cancer Treatment)

विकीकरण थेरेपी (Radiation Therapy)

विकीकरण थेरेपी का इस्तेमाल कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने के लिए ऊर्जा किरण का उपयोग किया जाता है. ऐसे में अगर मरीज का ट्यूमर बहुत छोटा है, तो इस थेरेपी के मदद से इसे ठीक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - ब्लड में बनने वाले थक्के और वसा को गला देगा इस पत्ते से बना काढ़ा, कोलेस्ट्रॉल के पिघलने से घटेगा स्ट्रोक का खतरा 

कीमो थेरेपी (Chemotherapy)

कीमोथेरेपी का इस्तेमाल भी कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करने के लिए किया जाता है. इसमें कुछ ड्रग्स का भी इस्तेमाल होता है. वहीं, सर्जरी करने के बाद अगर कुछ रहता है तो उसे कीमोथेरेपी से समाप्त कर देता है. 

सर्जरी (Surgery)

कुछ गंभीर मामलो में डॉक्टर को मरीज की सर्जरी करनी पड़ती है. अगर मरीज का ट्यूमर बहुत छोटा है. तो एंडोस्कोपिक की मदद से उपचार किया जाता है. लेकिन, गंभीर मामलो में गले के भाग को निकालना पड़ सकता है.

दवाएं (Medicine)

गले के कैंसर को ठीक करने के लिए डॉक्टर कुछ नई दवाईयों का भी इस्तेमाल कर सकते है. जिससे मरीज को आराम काफी हद तक आराम मिलता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
throat ear pain sign risk throat cancer know symptoms causes or treatment gale ke cancer ka karan aur sanket
Short Title
शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Throat Cancer के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Throat Cancer
Caption

शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Throat Cancer के संकेत

Date updated
Date published
Home Title

शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Throat Cancer के संकेत, जानें कारण व इलाज