साउथ फिल्म (South Film) इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्टर की बिगड़ी तबीयत (Actor Mohanlal) के बारे में जानकर उनके हजारों फैंस चिंता में आ गए. बता दें कि 64 साल के अभिनेता अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में एडमिट है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को सांस लेने (Breathing Problems) में तकलीफ हुई और साथ ही तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी थी. ऑफिशियल मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Viral Respiratory Infection) हुआ है. 

क्या है Viral Respiratory Infection? 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेस्पिरेटरी इंफेक्शन सांस से संबंधी संक्रमण है, जो एक तरह का गंभीर इंफेक्शन माना जाता है. इस स्थिति में पहले नाक प्रभावित होती है और फिर फेफड़े. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इंफेक्शन कंट्रोल में न आने पर यह पूरे रेस्पिरेटरी सिस्टम को अपनी गिरफ्त में ले लेता है. यह इंफेक्शन वायरल से शुरू होता है. बता दें कि रेस्पिरेटरी इंफेक्शन दो तरह के होते हैं, पहला अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन और दूसरा लोअर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन. 


यह भी पढ़ें: Lunch में खा लें ये स्पेशल चटनी, शाम तक High Blood Sugar हो जाएगा डाउन


क्या दिखते हैं इसके लक्षण 

  • बंद नाक
  • छींक आना 
  • गले में खराश
  • तेज बुखार
  • आंख आना
  • हल्का बुखार
  • नाक की ऊपरी त्वचा लॉक होना
  • सांस लेने में मुश्किल होना 

इसके अलावा कई लोगों को इस स्थिति में सांस की बदबू, बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों में खुजली की शिकायत भी हो सकती है.

क्या हैं बचाव के उपाय

इसके इलाज में डाॅक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक का कोर्स देते हैं, इससे बचाव के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाह‍िए. डाइट में खासकर विटामिन सी शामिल करना चाहिए, जो आपकी इम्‍यून‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग करे. बता दें कि यह इंफेक्‍शन एक दूसरे में फैलता है। इसल‍िए जब भी पब्लिक प्लेस से आएं तो अपने हाथ को अच्छी तरह से धोएं. इसके अलावा छींकते समय मुंह पर रुमाल या हाथ रखें और जब भी संक्रम‍ित एरिया में जाएं तो चेहरे और आंख पर हाथ लगाने से बचें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
south superstar mohanlal hospitalised due to breathing issues what is viral respiratory infection symptoms
Short Title
क्या है Viral Respiratory Infection? जिसकी चपेट में आ गए साउथ सुपरस्टार Mohanlal
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
South Actor Mohanlal
Caption

South Actor Mohanlal

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Viral Respiratory Infection? जिसकी चपेट में आ गए साउथ सुपरस्टार Mohanlal

Word Count
400
Author Type
Author
SNIPS Summary
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऑफिशियल मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है.