डीएनए हिंदीः फंगल इंफेक्शन से कभी न कभी कोई न कोई जरूर प्रभावित होता है. गर्मी, ह्यूमिडीटी के साथ ही साफ सफाई न करने के कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या होती है. वहीं, ओरल थ्रश, जॉक खुजली, डायपर रैश और एथलीट फुट के कारण भी ये समस्या होती है. दाद- खाज खुजली की वजह भी फंगल इंफेक्शन ही होता है. 
फंगल इंफेक्शन शरीर में कहीं भी हो सकता है. स्किन से लेकर बाल या प्राइवेट पार्ट में इसके होने की संभावना ज्यादा होती है. डायबिटीज के मरीजों के पैर में ये सबसे ज्यादा होता है.

फंगल इन्फेक्शन क्या है?
फंगस  मिट्टी, पौधे और यहां तक ​​कि आपकी त्वचा पर भी मौजूद रहता है. ये तब तक समस्या पैदा नहीं करते जब तक किसी कट या घाव के माध्यम से आपकी त्वचा में प्रवेश नहीं करते हैं, एक बार ये स्किन पर आ जाए तो आसानी से जाते भी नहीं हैं. 

त्वचा के संक्रमण को ठीक करने के प्राकृतिक उपचार क्या हैं?

  1. कोई भी दवा लगाने से पहले प्रभावित हिस्से को पानी और साबुन से दो बार साफ करें.
  2. सेब के सिरके का प्रयोग करें क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं. आप या तो गर्म पानी में दो बड़े चम्मच मिलाकर इसे पी सकते हैं या इसमें एक रुई डुबोकर इसे अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं.
  3. नारियल का तेल गर्म करें और इसे लगाएं. दिन में तीन बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल करें.
  4. हल्दी को थोड़े से पानी में मिलाकर संक्रमित जगह पर लगाएं. आप हल्दी वाली चाय भी पी सकते हैं.
  5. लहसुन की कुछ कलियों को थोड़े से जैतून के तेल के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. प्रभावित क्षेत्र पर लगभग 30 मिनट के लिए लगाएं.
  6. प्रभावित हिस्से को नीम के पानी से धोने से फंगल इन्फेक्शन का इलाज किया जा सकता है. नीम का पानी बनाने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में दो से तीन मिनट तक उबालें.
  7. एथलीट फुट जैसे फंगल संक्रमण के लिए बेकिंग सोडा मददगार होता है. यह हमारे पैरों और हमारे जूतों के अंदर बेकिंग सोडा पाउडर लगाने से नमी और पसीने को कम कर सकता है. नतीजतन, संक्रमण फैल नहीं सकता.
  8. अदरक को अपने आहार में शामिल करें, खासकर अदरक की चाय के रूप में.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Skin fungal infections causes 8 natural way to treat daad khaj khujli skin care
Short Title
स्किन या बाल में पर हो रहा फंगल इंफेक्शन? इन 8 नेचुरल तरीके से पाएं छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fungal Infections: स्किन या बाल में पर बार-बार हो रहा फंगल इंफेक्शन?
Caption

Fungal Infections: स्किन या बाल में पर बार-बार हो रहा फंगल इंफेक्शन?

Date updated
Date published
Home Title

स्किन और बालों में बार-बार दिखे ये चीज तो हो जाएं सावधान, ठीक होने के लिए तुरंत अपनाएं ये टिप्स