डीएनए हिंदी: स्किन से लेकर बालों तक से आयरन की कमी का संकेत (Sign Of Iron Deficiency) मिल रहा होता है. आयरन की कमी दुनिया भर में सबसे आम बीमारियों में गिनी जाती है. आयरन की कमी से शारीरिक ही नहीं, मानसिक प्रभाव भी पड़ता है. आयरन की कमी का असर मस्‍तष्कि से लेकर आंखों और बाल तक में नजर आता है. 

लंबे समय तक अगर आयरन की कमी बनी रहे तो इससे हीमोग्लोबिन का स्‍तर गिरने लगता है और ये जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि समय रहते आयरन की कमी के संकेतों को पहचान लिया जाए. 

यह भी पढ़ें: Blood Sugar Facts : उम्र के अनुसार बदलती है शुगर की रेंज, जानिए प्री-डायबिटीज का संकेत

ये हैं आयरन की कमी के लक्षण

  • ड्राई हेयर और बालों का झड़ना
  • टूटते और पीले नाखून
  • अनिद्रा
  • चिड़चिड़ापन
  • पेल पिंक या पीली आंखें
  • ड्राई और खुजली वाली त्वचा
  • भूख की कमी
  • आंखों में नींद से बनी रहना या भारीपन 
  • सिरदर्द 

यह भी पढ़ें: Anemia: खून की कमी की चेतवानी हैं ये 6 समस्‍याएं, एनीमिया से बचना है तो रोज खाएं ये चीजें
 

इन चीजों को खाने से बढ़ेगा शरीर में आयरन
चुकंदर, पालक, अनार, तुलसी, अंडा, रेड मीट, खजूर, किशमिश आद‍ि अपने भोजन में बढ़ा दें. वहीं, चाय और कॉफी को कम से कम लें क्‍योंकि ये ऑयरन को खून में अवशोषित नहीं होने देते. विटामिन सी युक्‍ती चीजें अधिक से अधिक लें क्‍योंकि ये आयरन को अवशोधित करने में मददगार होते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Sign of Iron Deficiency: skin-hair will tell that the iron in the body is decreasi
Short Title
खून की कमी होने पर शरीर देता है ये 9 संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आयरन का होता होता है खतरनाक
Caption

आयरन का होता होता है खतरनाक

Date updated
Date published
Home Title

Sign of Iron Deficiency: स्किन से लेकर बालों तक की हालत बता देगी शरीर में कम हो रहा आयरन