डीएनए हिंदी: हम सभी को किसी ना किसी दवाओं (Tablets) की जरूरत होती है, आजकल बीमारियां इतनी बढ़ गई हैं कि हर किसी को दवाओं की आवश्यकता होती है, दवाएं सभी लोग लेते हैं लेकिन किसी ने इस बात पर गौर किया है कि दवाओं के पत्तों के बीच में एक गैप (Space between Tablet Strip) यानी खाली स्पेस होता है वो क्यों होता है. क्या वह बेवजह से रख दिया जाता है या फिर इसके पीछे कोई लॉजिक है. चलिए हम बताते हैं कि क्यों टैबलेट के पत्ते के बीच में स्पेस दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- बासी रोटियों के कमाल के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप
ये हैं कारण (Causes of Space between Tablet Strip)
- ये खाली स्पेस इसलिए होता है ताकि Tablet एक-दूसरे से मिले ना, जिससे ये रिएक्शन से बच जाएं
- टैबलेट टूट ना जाए इसलिए बीच में जगह देते हैं ताकि एक टैबलेट दूसरे से दूर रहे
- इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि प्रिंट की एरिया को बढ़ाना, मतलब टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए जगह चाहिए होती है,जैसे टैबलेट की कंपोजिशन, सॉल्ट और डेट और कंपनी का नाम लिखा जाता है.
- टैबलेट के बीच स्पेस का एक और कारण हो सकता है कि जब दवाओं की पैकेजिंग की जाती है, तो मशीन में ये फंस ना जाएं. इसलिए इनके बीच स्पेस रखा जाता हैं
यह भी पढ़ें- खड़े होकर नहीं पीना चाहिए पानी, होते हैं कई बड़े नुकसान
- कई बार होता है कि दवाओं में रिएक्शन हो जाता है, स्पेस होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है.
- एक साथ खूब सारी बंडल में टैबलेट रख देते है जिसके कारण इनके टूटने की संभावना रहती हैं, इसलिए इनके बीच स्पेस रखा जाता हैं
- एक दवा लेते वक्त अगर दूसरी में हवा चली जाएगी तो वह डैमेज हो जाती है इसलिए ध्यान रखा जाता है
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
दवाओं के पत्तों के बीच क्यों होती है खाली जगह, यह है इसका वैज्ञानिक कारण