अगर आप ऑनलाइन दवाएं मंगाते हैं, तो सावधान हो जाएं. दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत समेत दुनिया के कई हिस्से में ऑनलाइन सेल के नाम पर लोगों को फेक मेडिसिन(Fake Online Pharmacy) दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में ऑनलाइन दवा मुहैया कराने वाले करीब 35,000 फार्मेसी अवैध रूप से चल (Fake Medicine) रहे हैं. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स को नकली-खतरनाक दवाएं मिलने का खतरा है.
बता दें कि अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव की बदनाम बाजारों पर सालाना रिपोर्ट में नकली प्रोडक्ट्स को लेकर 19 देशों की पहचान की गई है. ऐसे में इस रिपोर्ट ने खतरनाक और घटिया दवाओं (Online Pharmacy) को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
इस रिपोर्ट में करीब 36 ऑनलाइन रिटेलर्स के नाम भी दिए गए हैं, जिनमें से कुछ चीन या एशिया के दूसरे जगहों पर बेस्ड हैं. कथित तौर पर ये नकली उत्पाद बेचने या अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि ऑनलाइन दवा मुहैया कराने वाले 96 फीसदी फार्मेसी कानून तोड़ते हुए पाए गए और इनमें से कई बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे, या बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन और सेफ्टी वॉर्निंग के दवाएं बेच रहे थे.
यह भी पढ़ें: किस उम्र में सबसे ज्यादा होता है Diabetes का खतरा? जानें बचाव के आसान उपाय
ये वेबसाइट वैध ई-कॉमर्स मंचों की तरह दिखती हैं और झूठे दावे किए है कि वे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अप्रूव्ड हैं. FDA और यूएस ड्रग इंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेश दोनों ने ऐसे सोर्सेज से चिकित्सकीय सलाह पर दवाएं खरीदने के जोखिमों के बारे में चेतावनी जारी की है.
इस रिपोर्ट में ‘अलायंस फॉर सेफ ऑनलाइन फार्मेसीज ग्लोबल फाउंडेशन’ द्वारा किए गए सर्वे का हवाला देते हुए ऑनलाइन दवा विक्रेताओं से दवा लेने वाले करीब 4 में से एक अमेरिकी नागरिकों ने हानिकारक, नकली या बेकार क्वालिटी की दवाइयां मिलने की बात कही है.
भारत का नाम भी लिस्ट में
फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने रिपोर्ट दिया कि अमेरिका, डोमिनिकन रिपब्लिक और भारत में स्थित अवैध दवा विक्रेताओं के एक नेटवर्क ने संभावित रूप से जानलेवा ‘सिंथेटिक ओपिओइड’ को गोलियों की तरह पैक कर उन्हें सामान्य चिकित्सकीय सलाह पर दी जाने वाली दवाओं के तौर पर पेश किया. साथ ही इन्हें ऑनलाइन चलाई जाने वाली नकली दवा दुकानों के माध्यम से लाखों की तादाद में बेचा.
बदनाम बाजार
रिपोर्ट में नकली दवा की बिक्री के लिए कुख्यात वास्तविक स्थानों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिनमें तुर्किये के बाजार, यूएई के बाजार और वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में साइगॉन स्क्वायर शॉपिंग मॉल शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कहा गया है कि बैंकॉक के एमबीके सेंटर ने नकली प्रोडक्ट्स के खिलाफ सक्रिय रूप से कार्रवाई की है. लेकिन, अब भी वहां ऐसे उत्पाद मिल सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
दुनियाभर की 35,000 Online Pharmacy अवैध, ऑनलाइन दवा खरीदने वाले हो जाएं अलर्ट: रिपोर्ट