डीएनए हिंदीः असल में सरकार ने डायबिटीज की दवा को जन औषधि में शामिल कर दिया है. जेनेरिक दवाओं की श्रेणी में सीटाग्लिप्टिन नामक दवा के आने से अब  हाई ब्लड शुगर के मरीजों को बहुत राहत मिलेगी. 
 
वैसे तो डायबिटीज की सबसे पॉपुलर दवा या जेनेरिक साइट मेटफॉर्मिन पहले से जेनेरिक दवाओं की लिस्ट में शामिल है लेकिन सीटाग्लिप्टिन को एक असरकारी दवा माना जाता है इस दवा की खासियत यह है कि यह टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को काफी फायदा देती है.
 
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना सीईओ रवि दधीच के अनुसार यह दवा ब्लड शुगर को बहुत ज्यादा लो नहीं होने देती और ब्लड को शुगर को मेंटेन रखती है. खास बात ये भी है कि इस दवा से दिल को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता जबकि डायबिटीज की कई दूसरी दवाओं में इस तरह के खतरे बने रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: B12 deficiency : इस विटामिन की कमी से सिकुड़ जाती हैं धमनियां, हाई कोलेस्ट्रॉल वाले सतर्क रहें
 
बेहद कम कीमत पर मिलेगी डायबिटीज़ की ये दवा 
बाजार में ढाई सौ रूपए या इससे ज्यादा की कीमत पर मिलने वाली यह दवा अब बेहद सस्ती हो गई है. 10 गोलियों का एक पैकेट अब जन औषधि स्टोर पर मात्र ₹60 में में मिलेगी.
 
सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट की 50 मिलीग्राम की दस गोलियों के पैकेट का MRP 60 रुपये है और 100 मिलीग्राम की गोलियों का पैकेट 100 रुपये का है.  भारतीय जन औषधि परियोजना के सीईओ रवि दधच ने बताया कि, इस दवा के सभी प्रकार के दाम ब्रांडेड दवाओं से 60 से 70 प्रतिशत कम हैं. इसी दवा की ब्रांडेड दवाओं की कीमत 160 रुपये से लेकर 258 रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: Cholesterol Reduce: नसों में जकड़े फैट को नर्म बना देंगे ये फल, कोलेस्ट्रॉल की हैं ये अचूक औषधि 
 
सीटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन का कॉन्बिनेशन भी जल्द मिलेगा
भारत में फिलहाल 8700 जन औषधि स्टोर हैं जहां 1600 दवाएं बिकती हैं जल्द ही 138  और दवाओं को इसी श्रेणी में शामिल कर जेनेरिक दवा के तौर पर सस्ते दामों में बेचा जा सकेगा 138 नई दवाओं की पहचान कर ली गई है और इस साल के अंत तक उनके जेनेरिक स्टोर पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
relief news for 70 million patients of diabetes, sitagliptin in the list of generic drugs, cheap rate
Short Title
डायबिटीज के सात करोड़ मरीजों के लिए राहत की खबर, सस्ती मिलेगी अब ये दवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डायबिटीज के सात करोड़ मरीजों के लिए राहत की खबर, सस्ती मिलेगी अब ये दवा
Caption

डायबिटीज के सात करोड़ मरीजों के लिए राहत की खबर, सस्ती मिलेगी अब ये दवा

Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज के 7 करोड़ मरीजों के लिए राहत की खबर, सस्ती मिलेगी अब ये दवा