डीएनए हिंदी: kachchi Haldi Ke Fayde- किचन के मसालों में सबसे ज्यादा गुणों से भरपूर होती है हल्दी. हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमटरी गुण पाए जाते हैं. कोई भी सब्जी हल्दी के बगैर अधूरी होती है. हल्दी पाउडर जितना लाभदायक है, कच्ची हल्दी पाउर हाउस है. आईए कच्ची हल्दी के फायदे जानते हैं और कच्ची हल्दी की राजस्थानी डिश कैसे बनती है इसके बारे में भी जानकारी लेते हैं.
कच्ची हल्दी में क्या क्या है (What is in kachchi Haldi)
कच्ची हल्दी में एंटी-फंगल, एंटी बैक्टेरियल गुण मौजूद हैं. इसके साथ ही कच्ची हल्दी में विटामिन सी, के, पोटैशियम, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक, फॉस्फोरस, थियामिन, राइबोफ्लेविन आदि भी मौजूद होते हैं. गांव में आज भी मंडी में कच्ची हल्दी मिलती है, लोग घरों में भी कच्ची हल्दी लगाते हैं. कच्ची हल्दी अंदर से बिल्कुल पीली होती है और गुणों से भरपूर. इसे पीसकर इस्तेमाल किया जाता है. सब्जी में काटकर डालते हैं, कच्ची हल्दी एक बेहद ही हेल्दी हर्ब (Herb) है. चोट, घावों, सूजन, इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम आदि को दूर करने में कच्ची हल्दी बेहद फायदेमंद साबित होती है.
यह भी पढ़ें- काली हल्दी के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
कच्ची हल्दी को दूध में उबालकर पीने से सर्दी-जुकाम, खांसी, इंफेक्शन आदि दूर होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. सर्दियों के मौसम में होने वाली शारीरिक समस्याओं से बचने के लिए कच्ची हल्दी का सेवन जरूर करना चाहिए.
कैंसर से बचाव
हल्दी कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है, इसलिए रोजाना रात को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है. कच्ची हल्दी में ऐसे गुण होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को शरीर में बढ़ने से रोक देते हैं. इसमें एंटी-कैंसर गुण हैं, पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं. इसलिए हर किसी को हल्दी का सेवन करना चाहिए
यह भी पढ़ें- कैंसर को दूर रखता है हल्दी का पानीस कैसे करें सेवन
वजन घटाने में कारगर
हल्दी वजन घटाने में कारगर है. हल्दी खाने से वजन कंट्रोल होता है, हल्दी में मौजूद करक्यूमिन वजन घटाता है और बॉडी मास इंडेक्स को कम करने में काफी मददगार है. मोटापा कम करने के लिए आप हल्दी खा सकते हैं.
कच्ची हल्दी से डायबिटीज कंट्रोल
कच्ची हल्दी डायबिटीज कंट्रोल करने में काफी मददगार है. यह इंसुलिन लेवल को कंट्रोल कर सकती है. एक शोध के अनुसार, करक्यूमिन ब्लड में ग्लूकोज लेवल को कम करने वाला होता है. इंसुलिन लेवल को भी सुधार सकता है, यदि आपको डायबिटीज है, तो कच्ची हल्दी का सेवन जरूर करें.
सर्दी-जुकाम, गले की खराश में राहत
सर्दी-जुकाम, गले की खराश में हल्दी से राहत मिलती है. ठंड में गले की खराश, सर्दी जुकाम की दिक्कत ज्यादा होती है, ऐसे में रोजाना सुबह या रात गर्म पानी में कच्ची हल्दी डालकर गरारे करें और रात को हल्दी वाला दूध पिएं, इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी
कच्ची हल्दी से पाचन अच्छा होता है, लिवर स्वस्थ्य रहता है. फैटी लिवर की समस्या दूर होती है.
कच्ची हल्दी से अर्थराइटिस, ज्वाइंट पेन, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द दूर होता है,इससे सूजन भी कम होती है.
यह भी पढ़ें- किचन की हल्दी एक महीने में खून से गंदे यूरिक एसिड को निकाल बाहर करेगी
राजस्थान में बनती है कच्ची हल्दी की सब्जी (Raw Turmeric Sabji Recipe)
राजस्थान की मशहूर हल्दी की सब्जी को तैयार करने के लिए कच्ची हल्दी की गांठों को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें. इसके बाद प्याज को बारीक टुकड़ों में काट लें।, अब कड़ाही में 1 चम्मच देसी घी डालकर इसे मध्यम आंच पर गर्म करें. इसके बाद कद्दूकस की गई कच्ची हल्दी को इसमें डालकर सुनहरा होने भुन लें. अब इसे एक प्लेट में निकाल लें. इसके बाद मटर के दानों को कड़ाही में भुन लें, इसमें दही, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिक्स करें. अब दोबारा से आंच पर कड़ाही चढ़ाएं और 2 चम्मच देसी घी डालें, घी गर्म होने पर इसमें सौंफ, जीरा और अन्य मसाले डालें और कुछ समय के लिए मसालों को अच्छे से पकने दें, ताकि घी छोड़ दे
अब इसमें अदरक, हरी मिर्च, लहसुन डालकर पकाएं. इसके बाद इसमें दही डालकर कुछ समय के लिए इसे पकाएं. दही और सभी मसालों को कुछ समय के लिए पकाएं. इसके बाद इसमें फ्राई की हुई हल्दी और मटर को डालें. इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक डालें, अब इसे करीब 10 मिनट तक पकाएं. जब सब्जी अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें धनिया की पत्तियां डालकर इसे गार्निस करें और फिर परोसें
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Kachchi Haldi Ke Fayde: नेचुरल इंसुलिन का काम करती है कच्ची हल्दी, प्रोस्टेट-ब्रेस्ट कैंसर को रखती है दूर