डीएनए हिंदी: हम सभी ऐसे लोगों को जानते हैं जिनके ब्लड ग्रुप A+, A-, B+, B-, O+, O-, AB+ और AB- होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है, जिनका ब्लड सुनहरा यानी गोल्डन हो. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह ऐसा ब्लड ग्रुप है, जो दुनिया के सिर्फ 43 लोगों के पास ही है. इसे गोल्डन ब्लड के नाम से जाना जाता है. 

World Chronic Fatigue Syndrome Day: ज्यादा थकान और सुस्ती इस लाइलाज सिंड्रोम के हैं संकेत, जानें लक्षण और बचाव

खास बात तो यह हैं कि इस ग्रुप वाले ब्लड को दूसरे अन्य किसी भी ग्रुप के साथ मैच किया जा सकता है. यह ब्लड ग्रुप उस व्यक्ति में पाया जाता है, जिसका Rh फैक्टर null होता है.

'गोल्डन ब्लड' ग्रुप इतना दुर्लभ क्यों है? 

यह ब्लड ग्रुप बेहद दुर्लभ है. इस ब्लड ग्रुप के लोग  ब्राजील, अमेरिका, कोलंबिया और जापान में पाए गए है. 'गोल्डन ब्लड' दुनिया में सबसे महंगा ब्लड ग्रुप है. इस ब्लड की खासियत यह है कि इस ग्रुप का रक्त किसी को भी चढ़ाया जा सकता है, लेकिन इस ब्लड ग्रुप के लोगों को ब्लड की जरूरत पूरी करने में परेशानी होती है.

High Uric Acid के मरीजों को टमाटर से लेकर बिस्कुट तक से बना लेनी चाहिए दूरी, इन चीजों के सेवन से कंट्रोल में रहेगा लेवल
 

'गोल्डन ब्लड' का क्या है इतिहास 

गोल्डन ब्लड पहली बार साल 1961 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के शरीर में पाया गया था- इस ब्लड में Rh एंटीजेन्स की कमी होती है. ये एक तरह का प्रोटीन है जो रेड ब्लड सेल्स की सतह पर पाया जाता है. शोध के मुताबिक, दुनिया में इस ब्लड ग्रुप के सक्रिय दाता केवल 9 है.

White Hair Remedy: सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देगी ये नेचुरल डाई, बनाने के साथ लगाना भी है आसान
 

Rh Factor क्या होता है? 

आरएच रेड ब्लड सेल्स की सतह पर पाया जाता है. आम इंसान में ये आरएच या तो नेगेटिव होता है या तो पॉजिटिव, लेकिन जिस व्यक्ति के बॉडी में गोल्डन ब्लड पाया जाता है, उसकी शरीर का आरएच न तो पॉजिटिव होता है और न ही नेगेटिव होता है. यानी कि इनके शरीर में आरएच फैक्टर नहीं होता है.

इस बात का बना रहता है खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ,म्युटेशन के कारण गोल्डन ब्लड एक पीढ़ी से दूसरी में ट्रांसफर होता है. जैसे भाई, भाई-बहन या फिर शादी होने के बाद उनके बच्चों में गोल्डन ब्लड पाए जाने की संभावना होती है. इस ग्रुप के लोगों को हीमोग्लोबिन,पीलापन और थकान रहती है. इतना ही नहीं, गोल्डन ब्लड वाले लोग एनीमिया का शिकार भी हो जाते हैं.
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rarest and special group of blood is golden blood only 43 peoples in world
Short Title
दुनिया में केवल 43 लोगों के पास है ये Blood, जानिए क्यों है इतना दुर्लभ?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Golden Blood Group
Date updated
Date published
Home Title

दुनिया में केवल 43 लोगों के पास है ये Blood, जानिए क्यों है इतना दुर्लभ?