कई लोग अपने दांतों और मुंह की अंदर से साफ-सफाई पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण मुंह से बदबू आना और दांतों से जुड़ी गंभीर समस्याएं जन्म ले लेती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दांतों की गंदगी की वजह से मसूड़ों में सूजन और दिल से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है. जी हां, मुंह की गंदगी की वजह से हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा भी काफी हद तक बढ़ सकता है. इसलिए मुंह की सफाई का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे दांतों की गंदगी दिल (Heart Disease) को नुकसान पहुंचाती है और कितने दिनों में दांतों की सफाई (Teeth Cleaning) करानी चाहिए, ताकि आप इससे होने वाले नुकसान से बचे रहें...
हार्ट को कैसे नुकसान पहुंचाती है दांतों की गंदगी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दांतो के बैक्टेरिया लार के जरिए हार्ट तक पहुंचते हैं और हार्ट के अंदर इन्फेक्शन पैदा करने का काम करते हैं. ऐसी स्थिति में अगर समय रहते इसका ध्यान नहीं दिया जाए तो परेशानियां बढ़ सकती हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर दांत गंदे है या सड़े हुए है और मसूड़े भी स्वस्थ नहीं है, तो इस वजह से मुंह से दिल तक जाने वाली नसें भी ब्लॉक हो जाती है. यह हार्ट अटैक और हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है.
दांतों की क्लीनिंग
ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप दांतों की साफ-सफाई पर ध्यान दें और समय-समय पर दांतों की क्लीनिंग कराते रहें. हेल्थ एक्सपर्ट्स हर 6 महीने में एक बार प्रोफेशनल डेंटल क्लीनिंग करानी चाहिए, ताकि प्लाक और टार्टर न जमे और मसूड़ों की बीमारियां दूर रहें. इसके अलावा अगर आपके दांतो में बैक्टरिया लग गए हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाकर उसका इलाज कराएं.
इन बातों का रखें ध्यान
- आमतौर पर लोग सामने से ब्रश रगड़ के मुंह धो लेते हैं, पर ऐसा नहीं करना चाहिए. बता दें कि दांतों के तीन भाग होते हैं और तीनों भाग को साफ करने की खास टेक्निक होती है. इसके लिए एक्सपर्ट से मिलें और उनसे सलाह लें.
- अधिक मीठा खाने से बचें और खाते भी हैं तो पानी से मुंह को अच्छी तरह धोएं. आप अगर मीठा खाकर पानी नहीं पीते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि यह आपके लिए घातक हो सकता है.
- दांतो में कीड़े लग गए हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और इलाज कराएं. क्योंकि यह हार्ट अटैक के साथ-साथ अन्य कई समस्याओं का जोखिम बढ़ा देता है, इसके कारण मसूड़ों में भी समस्या हो सकती हैं.
- मसूड़ों से जुड़ी ज्यादतर समस्याएं दांतों के कारण ही होती हैं, दरअसल दांतों में मौजूद बैक्टीरिया ब्लड वेंस में पहुंच जाते हैं और सूजन बढ़ाते हैं. इससे हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए दांतों और मसूड़ों की सेहत का खास ध्यान रखें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Oral Health And Heart Disease
क्या दांतों की गंदगी दे सकती है Heart Attack? जानें कितने दिनों में Teeth Cleaning कराना है जरूरी