डीएनए हिंदी: पोलियों को लेकर भले ही तमाम देश ये दावा करते हों कि उन्होंने इस बीमारी को अपने यहां से जड़ से खत्म कर दिया है, लेकिन समय- समय पर इसके वायरस के मिलने की खबरें भी आती रहती हैं. यहां तक कि ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में भी ये जब तब पाया जाता रहता है. हालिया खबरों के मुताबिक पिछले छह महीने के दौरान ही लंदन में सीवर के पानी में 116 बार ये वायरस पाया गया. इसके अलावा यरूशलम, इस्राइल और न्यू यॉर्क में भी इसके वायरस पाए गए हैं. 

पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, जो एक व्यक्ति से दूसरे में ट्रांसफर हो सकती है. इसकी वैक्सीन भी पोलियो के वायरस से ही तैयार की जाती है. वैसे तो वैक्सीन दिए जाने के बाद पोलियो होने का खतरा काफी कम है लेकिन किसी वजह से अगर पोलियो वायरस म्यूटेट कर जाए तो ये अपना असर दिखा सकता है.

यह भी पढ़ें: रात को दिखते हैं हाई कोलेस्‍ट्राॅल के ये खतरनाक लक्षण, समझ लें खून में वसा का स्‍तर है गंभीर 

क्या है पोलियो? 
पोलियो या पोलियोमिलिटिस एक संक्रामक बीमारी है, जिससे शरीर में नर्व इंजरी हो जाती है. इससे पैरलिसिस और सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है, जो मौत की वजह भी बन सकती है. 

पोलियो के हैं ये 6 लक्षण

  1. हाई फीवर का बार-बार आना
  2. बहुत ज्‍यादा थकान रहना
  3. सिर में तेज दर्द
  4. उल्‍टी का आना
  5. गर्दन में अकड़न 
  6. मसल्‍स में पेन
  7. सांस का फूलना

पोलियो कैसे फैलता है 

  • किसी संक्रमित व्यक्ति के मल के संपर्क में आने से
  • हाथों को अच्छे से न धोया जाए और उन्हें मुंह में डाल लिया जाए
  • पोलियो संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से
  • संक्रमित खाना या पानी से

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद इस शहर में फिर मिला पोलियो वायरस, WHO के सर्वे में हुआ खुलासा

जो इस वायरस से संक्रमित होते हैं उनके मल के जरिये ये वायरस बाहर आता है. जब व्यक्ति इसके वायरस के संपर्क में आता है तब इस बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर लोगों के वैक्सिनेटेड होने की वजह से इस बीमारी के फैलने का खतरा कम है.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
polio virus symptoms in children nerve injury Headache Stiffness in neck shortness of breath
Short Title
बच्चों में पोलियो के हैं ये 7 सामान्य से लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बच्चों में पोलियो के हैं ये 7 सामान्य से लक्षण
Caption

बच्चों में पोलियो के हैं ये 7 सामान्य से लक्षण

 

Date updated
Date published
Home Title


Polio Awareness Week 2022 :  खत्म नहीं हुआ पोलियो, जानें अपंग बनाने वाली इस बीमारी के 6 संकेत