आजकल लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों (Heart Disease) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कम फिजिकल एक्टिविटी, खराब खानपान और गड़बड़ जीवनशैली है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें व्यक्ति को चलते, दौड़ते, डांस या जिम करते वक्त अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया है. आमतौर पर हार्ट अटैक (Heart Attack Symptoms) का मुख्य लक्षण सीने में दर्द माना जाता है. लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है कि हार्ट अटैक के वक्त सिर्फ सीने में ही दर्द हो, इसके अलावा भी शरीर के कई अन्य हिस्सों में दर्द की समस्या हो सकती है.
हाथ में दर्द
सीने में दर्द के अलावा हार्ट अटैक का एक लक्षण हाथ का दर्द भी हो सकता है. कई मामलों में ये दर्द बढ़कर पीठ और फिर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी पहुंच जाता है. अगर आपको ऐसा महसूस हो तो इसे अनदेखा न करें.
यह भी पढ़ें: भारत ने जीती Trachoma से जंग, देश में खत्म हुई आंखों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, WHO ने की सराहना
जबड़े में दर्द
हार्ट अटैक आने से कई दिनों पहले हमारा शरीर कुछ संकेत देने लगता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक आने से पहले जबड़े में भी दर्द की समस्या होने लगती है. इससे हार्ट अटैक को पहचाना जा सकता है. ऐसी स्थिति में जबड़े का दर्द असहनीय रूप से महसूस हो सकता है.
गर्दन में दर्द
इसके अलावा हार्ट अटैक का एक शुरुआती लक्षण गर्दन में दर्द होना भी हो सकता है. अगर आपको लंबे समय से गर्दन में दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसे मामूली समझकर नजरअंदाज न करें, ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं.
यह भी पढ़ें: World Arthritis Day 2024: क्यों होता है गठिया रोग? जानें क्या हैं इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
कंधे में दर्द
एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट के नजदीक होने के कारण अटैक होने की स्थिति में कंधे में भी दर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए कंधे में होने वाले अकारण दर्द को पहचान कर डॉक्टर से जांच कराएं, ताकि आप ऐसी किसी भी स्थिति से खुद को बचाए रख सकें.
पीठ में दर्द
लगातार लंबे समय से होने वाले पीठ का दर्द भी हार्ट अटैक होने का एक लक्षण हो सकता है. लेकिन लोग इस दर्द को गलत तरीके से बैठने या सोने का परिणाम समझ लेते हैं. लेकिन आपको बता दूं कि कई मामलों में यह दिल के दौरे से भी संबंधित होता है.
और क्या दिखते हैं हार्ट अटैक के लक्षण?
- जी मिचलाना और उल्टी जैसा लगना
- पसीना और थकान
- चक्कर आना और असहज महसूस होना
- सांस लेने में परेशानी
- दर्द के साथ बेचैनी
- पेट दर्द
- दिल की धड़कन बढ़ना
अगर आपको ऐसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत किसी हेल्थ एक्सपर्ट से मिलें और इसकी जांच कराएं, इससे आप हार्ट अटैक के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीने में ही नहीं, Heart Attack आने पर कंधे और हाथ के अलावा इन जगहों पर भी हो सकता है दर्द