डीएनए हिंदी: हाल ही में पब्लिश हुई एक स्टडी में बच्चों के खिलौनों में प्रयोग होने वाले केमिकल ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर (OPEs) से बने खिलौने या अन्य उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाली पीढ़ियों के दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर एक विषैला केमिकल है और इसका इस्तेमाल बच्चों के खिलौने, स्मार्टफोन, पुशचेयर, टीवी और गाड़ियों के प्रोडक्ट्स को फायर प्रूफ बनाने में किया जाता है.  इन उत्पादों में शामिल OPEs हाथ या मुंह के जरिये आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है. 

आईक्यू लेवल, एकाग्रता और मेमोरी पर पड़ सकता है असर

जर्नल एन्वॉयरन्मेंट हेल्थ की एक स्टडी में पाया गया कि ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर के इस्तेमाल से बने उत्पादों के संपर्क में आने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. इसके गंभीर परिणामों में आईक्यू लेवल, एकाग्रता और मेमोरी आदि देखे गए हैं. इसके इस्तेमाल से फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं भी पैदा हो सकती है. यही कारण है कि कई देशों ने खिलौनों में इस केमिकल के यूज पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

जर्नल एनवायरोमेंट हेल्थ में प्रकाशित इस शोध में कहा गया कि हमें जल्द से जल्द OPEs के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद या कम करना होगा. इस शोध की जरूरत उस उस वक्त पड़ी जब ऑनलाइन पोर्टल पर बिकने वाले करीब आधे खिलौनों को बच्चों के लिए हानिकारक बताया जा रहा था.

Url Title
organophosphate poisoning Chemical bad effect on child mental health
Short Title
ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर का बच्चों के दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Embargo
Off
Image
Image
ऑर्गेनोफॉस्फेट एस्टर एक जहरीला रसायन होता है.
Date updated
Date published