डीएनए हिंदीः शरीर में कैंसर कहीं भी हो सकता है और हर कैंसर का पता लगाने के लिए अलग-अलग जांच होती है लेकिन अब एक टेस्ट से कई तरह के कैंसर का पता चल सकेगा. मल्टीकैंसर अर्ली डिटेक्टशन टेस्ट ट्रायल फेज में हैं और अब तक एक लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. इस टेस्ट से समय रहते कई तरह के कैंसर की पहचान हो सकेगी और उसे खत्म करने में आसानी होगी. कई बार कैंसर का पता लास्ट स्टेज में चलता है इससे जान बचाना मुश्किल होता है लेकिन इस तरह के टेस्ट से कैंसर की बीमारी को काबू में किया जा सकेगा. 

Alert For Shampoo: आपके घर में तो नहीं इस ब्रैंड्स के शैंपू? इन ड्राई हेडवॉश से बढ़ा ब्लड कैंसर का खतरा

ब्लड टेस्ट से चलेगा 50 तरह के कैंसर का पता
वैज्ञानिकों ने सिंपल ब्लड टेस्ट से करीब 50 तरह के कैंसर का पता लगाने का दावा किया है और इसका ट्रायल चल रहा है. 

लाखों लोगों की बचेगी जिंदगी
अमेरिका में इस टेस्ट पर ट्रायल चल रहा है. मल्टीकैंसर अर्ली डिटेक्टशन टेस्ट कैंसर को खत्म करने के लिए यह क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है. इस टेस्ट को कैलिफोर्निया की ग्रेल कंपनी ने तैयार किया है. ग्रेल का कहना है कि ये टेस्ट 50 से भी ज्यादा अलग.अलग तरह के कैंसर को डिटेक्ट कर सकता है.

अगर कैंसर का पता अर्ली स्टेज में चल जाए तो हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है. क्योंकि वर्तमान में अर्ली स्टेज में कैंसर की पहचान होती ही नहीं है. 

Cancer symptoms: सुबह के समय नजर आते हैं ब्‍लड कैंसर के ये संकेत, पहचानें इसके और भी लक्षण

 

बता दें कि दुनिया भर में कैंसर से करीब हर साल 95 लाख लोगों की मौत हो जाती है. कंपनी का कहना है कि यह ट्रायल करीब दो साल तक चलेगा उसके बाद संभावना है कि इस टेस्ट को बाजार में उतार दिया जाएगा.

कैसे काम करता है यह टेस्ट
जब किसी भी तरह की कोशिकाएं मरती हैं तो उसका डीएनए खून में छोड़ दिया जाता है और वह तैरते रहता है. जब किसी कोशिका पर कैंसर कोशिकाएं धावा बोलेगी तो वह कोशिका ट्यूमर कोशिका में बदल जाएगी. ट्यूमर कोशिका में भी डीएनए होगा लेकिन यह अलग तरह का डीएनए होगा. 

Cancer : ये ड्रिंक 3 दिन में कैंसर सेल को 65% तक कर देगा कम, कीमो थेरेपी जैसा करता है काम

जब ट्यूमर कोशिकाओं का डीएनए खून में तैरने लगेगा तो एमसीईडी खून के प्रवाह में से इसी ट्यूमर वाले डीएनए को पहचान लेगा. बिना कोशिका वाला यह डीएनए इस बात की सूचना देगा कि वह किस प्रकार के टिशू से आया है और क्या यह नॉर्मल डीएनए है या कैंसर वाला डीएनए है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Only one blood test detect 50 types of cancer in Body Multi-cancer Early Detection America news Search
Short Title
सिर्फ एक ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का चलेगा पता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Multi-cancer Early Detection Tests: सिर्फ एक ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का चलेगा पता
Caption

Multi-cancer Early Detection Tests: सिर्फ एक ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का चलेगा पता

Date updated
Date published
Home Title

Multi-cancer Detection Tests: सिर्फ एक ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का चलेगा पता