कैंसर (Cancer) एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है. क्योंकि हर साल भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग इस खतरनाक बीमारी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. यही वजह है कि लोगों के मन में इस जानलेवा बीमारी को लेकर डर बैठ गया है. वैसे तो पिछले कुछ सालों में कैंसर के इलाज में मेडिकल साइंस ने अनेक नई खोजें की हैं और इस जानलेवा बीमारी के इलाज में नए आयाम (Cancer Risk In India) स्थापित किए हैं. लेकिन, इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के मन से कैंसर का डर नहीं निकल रहा है.
हाल ही में आइए एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 10 सालों में कैंसर (Cancer Cases) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है. स्टडी की मानें तो आने वाले 20 सालों में इस जानलेवा बीमारी का खतरा और तेजी से बढ़ने वाला है.
क्या कहती है स्टडी?
'द लैंसेट’ में छपी Indian Council of Medical Research (ICMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 20 सालों में देश की जनता में कैंसर के मामले दुगनी तेजी से बढ़ने लगेंगे. इस रिपोर्ट में ग्लोबोकैन 2022 के ऑनलाइन डेटाबेस पर बातचीत हुई है, जिसमें कैंसर से होने वाली मौतों का भी जिक्र है. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कौन से कैंसर सबसे आम कैंसर हैं.
यह भी पढ़ें: Anjeer Benefits: इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं अंजीर! इस तरह खाएंगे तो मिलेगा डबल फायदा
क्या कहते हैं आंकड़े?
प्राप्त आंकड़ों की मानें तो कैंसर के मामलों में भारत तीसरे नंबर पर आता है, अमेरिका और चीन पहले और दूसरे नंबर आते हैं. वहीं अगर बात करें कैंसर से होने वाली मौतों के बारे में, तो इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर आता है. देश में सबसे आम कैंसर की लिस्ट में ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्विकल कैंसर, ऑसोफैगस कैंसर और कोलोरेक्टर कैंसर का नाम शामिल है. स्टडी के मुताबिक महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या तो पुरुषों में मुंह के कैंसर की समस्या सबसे ज्यादा आम है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके शरीर में तो नहीं Vitamin B12 की कमी? दिखें ये लक्षण तो तुरंत दें ध्यान
आने वाली पीढ़ी को है खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक युवाओं के मुकाबले कैंसर का खतरा बुजुर्गों में ज्यादा होता है. हमारे देश में फिलहाल करीब 65% आबादी 35 साल से कम हैं, जिससे देश में कैंसर की समस्या कम है. लेकिन वाले 20 सालों में यही आबादी बूढ़ी होने लगेगी, इससे भारत में कैंसर के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Cancer Risk In India:
रिपोर्ट में खुलासा... अगले 20 सालों में देश में दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे कैंसर के मामले! ICMR ने बताया कारण