डीएनए हिंदी: Why Platelates Count Low- हर किसी को लगता है कि डेंगू (Dengue) में ही सिर्फ प्लेटलेट्स गिरती है, लेकिन ऐसा है नहीं है. जब शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं, तब प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाती है. एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर 150 हजार से 450 हजार प्रति माइक्रोलीट प्लेटलेट काउंट होता है, लेकिन जब ये इससे नीचे चला जाता तो शरीर में प्लेटलेट्स की कमी आती है. डेंगू के अलावा, वायरल इंफेक्शन, मलेरिया और कई तरह के वायरस की वजह से प्लेटलेट्स की संख्या में कमी आती है. आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और कैसे इसे बढ़ा सकते हैं (Causes behind Platelates Down)
खून की कमी, एनीमिया (Anemia)
इसमें भी प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है. अप्लास्टिक एनीमिया (Aplastic anemia) तब होता है जब आपकी हड्डियों में पर्याप्त लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं नहीं बनती हैं. ऐसे में कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर से सलाह लें
यह भी पढ़ें- डेंगू में भूल से भी न खाएं ये चीजें, धड़ाम से गिरेगा प्लेटलेट्स, चिकन सूप पीएं
मलेरिया या वायरल इंफेक्शन (Malaria)
मलेरिया में भी प्लेटलेट्स तेजी से गिर जाती है. ये भी मच्छर से होने वाली एक बीमारी है.
हेपेटाइटिस सी वायरस- Hepatitis C Virus
हेपेटाइटिस सी वायरस, लिवर फाइब्रोसिस और सिरोसिस बाद में हाइपरस्प्लेनिज्म यानी एक प्रकार के प्लेटलेट्स की कमी का कारण बन सकता है. ये थ्रोम्बोपोइटिन और एंडोथेलियल डिसफंक्शन का कारण भी बनता है. जिससे शरीर में प्लेटलेट्स की कमी आती है.
हीमोलाइटिक यूरीमिक सिंड्रोम-Hemolytic uremic syndrome
इस सिंड्रोम में शरीर में रेड सेल बनना बंद हो जाता है. ये एक रेयर डिजीज है इसमें, रेड ब्लड सेल्स को रह-रह कर नुकसान पहुंचता है. इस रोग वाले लोगों में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है, जिसे पहचानना कई बार मुश्किल हो जाता है
इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिया-Immune thrombocytopenia
इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिया एक प्रकार का ऑटोइम्यून रोग है, जैसे मांसपेशियों में दर्द, गठिया, इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली खत्म होने लगती है और गलती से प्लेटलेट्स पर हमला करती है, जिससे ये नष्ट होने लगती है.
यह भी पढ़ें- डेंगू के दौरान रखें खान पान का ख्याल, ये चीजें डाइट में करें शामिल
क्या खाने से बढ़ता है प्लेटलेट्स (Food increase Platelates)
आंवला एक लोकप्रिय आयुर्वेदिक दवा है जो प्लेटलेट्स की गिनती को बढ़ाने के लिए खाई जाती है
वीट ग्रास प्लेटलेट्स गिनती बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है
तिल के तेल का इस्तेमाल
पीएं भरपूर पानी
नियमित व्यायाम
चुकंदर
पपीता
नारियल पानी
ब्रोकिली, विटामिन सी के फल
अनानस, खट्टे फल
यह भी पढ़ें- देश मे बढ़ रहा है डेंगू का कहर, जाने क्या हैं लक्षण और बचने का उपाय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Dengue ही नहीं इन बीमारियों से भी गिरती है प्लेटलेट्स, क्या है वजह, क्या खाने से बढ़ती है