डीएनए हिंदी : No Effects of Antibiotics on Body- अगर भारत में समय रहते कदम ना उठाए गए तो एंटाबायोटिक दवाओं का काम ना करना एक महामारी बन सकता है. आईसीएमआर (ICMR) की हाल में जारी की गई रिसर्च के मुताबिक भारत में कई अस्पतालों में आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों पर कार्बापेनम ग्रुप की दवाएं काम नहीं कर रही हैं. कार्बापेनम एंटीबायोटिक दवाएं गंभीर निमोनिया और सेप्सिस यानी खून में फैल चुके इंफेक्शन को कंट्रोल करने में काम आती हैं. 

भारत के ज्यादातर अस्पतालों के आईसीयू में डॉक्टर आए दिन इस परेशानी से जूझ रहे हैं. सर्जरी वाले मरीज हों या निमोनिया या फिर दूसरे बैक्टीरियल इंफेक्शन के गंभीर मरीज, उन्हें बचाने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं काम में आती हैं जो इंफेक्शन को रोक सकती हैं लेकिन भारत में बिना जरुरत एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल का नतीजा यह हुआ है कि अब ये दवाएं असर ही नहीं कर रही हैं.  

यह भी पढ़ें- लैंसेट की ये स्टडी आपको चौंका देगी, शरीर में एंटीबायोटिक का नहीं होता है असर

यहां यह बताना भी जरुरी है कि अस्पतालों के अंदर भी बैक्टीरिया और इंफेक्शन की भरमार होती है. ऐसे में जो मरीज लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहते हैं उन्हें अस्पताल से ही गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे खतरनाक और ताकतवर बैक्टीरिया जिन पर कोई एंटीबायोटिक काम नहीं करती उन्हें सुपरबग्स कहा जाता है. 

1 जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के बीच किए गए डाटा एनालिसिस के आधार पर ICMR की लीड रिसर्चर डॉ कामिनी वालिया का कहना है कि खतरा इस बात का है कि हमारे पास जितनी भी एंटीबायोटिक दवाएं हैं उनमें से कोई भी कुछ गंभीर इंफेक्शन पर काम नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कई मरीज बेमौत मारे जाएंगे. वो जिस बीमारी के लिए भर्ती हुए हैं भले ही वो ठीक हो जाए लेकिन इंफेक्शन उन्हें मार डालेगा. भारत के अस्पतालों से इकट्ठा किए गए इस डाटा में 6 पैथोजन बैक्टीरिया ऐसे पाए गए हैं जिन पर कोई दवा काम नहीं कर रही है.  

क्या कहते हैं आंकड़े

2016 में E Coli से बैक्टीरिया का इलाज करने वाली एंटीबायोटिक (Imipenem) इमीपेनम से रेजिस्टेंस 14% थी जो 2021 में बढ़कर 36% हो गई है. 

दूसरी बड़ी मुसीबत है कि (Klebsiella pneumonia) क्लैबसेला न्यूमोनिया – यह दूसरा कॉमन बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो गंभीर मरीजों में पाया जाता है.  

2016 में इस इंफेक्शन के 65% केस ठीक हो जाते थे ,जबकि 2021 में केवल 45% मामलों में ही इस इंफेक्शन पर कोई दवा काम कर रही है. 

स्टडी में शामिल 88% मरीज ऐसे थे जिन पर कोई भी ब्रॉड स्पैक्ट्रम एंटीबायोटिक ने काम नहीं किया. ब्रॉड स्पैक्ट्रम यानी वो दवाएं जो मोटे तौर पर कई इंफेक्शन का इलाज करने में काम आती है. हर एंटीबायोटिक दवा के केस में रेजिस्टेंस 5 से 10% बढ़ा है
 

यह भी पढ़ें- Sciatica pain Points: शरीर के आधे हिस्से में होता है दर्द, किन लक्षणों से पहचानें और क्या है इलाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
no effects of antibiotic on body turns into pandemic icmr claims on excessive use of antibiotic on body
Short Title
एंटीबायोटिक का काम न करना बन सकता है महामारी, क्या है ICMR का दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
no effects of antibiotic on body
Date updated
Date published
Home Title

Antibiotics Pandemic: एंटीबायोटिक का काम न करना बन सकता है महामारी, क्या है ICMR का दावा