दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत का कारण बनने वाला कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. कोरोनाकाल के बाद से कोविड के नए-नए वेरिएंट का खतरा देखने को मिल रहा है. अब कोविड के नए वेरिएंट XEC के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर के 27 देशों तक कोरोना का नया (Covid New Variant) वेरिएंट XEC फैल चुका है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह कोविड-19 का 'अधिक संक्रामक' वेरिएंट (New Covid XEC Variant) है. ऐसे में इसे लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है...

कितना खतरनाक है  XEC

एक्सपर्ट्स के मुताबिक XEC पूरे यूरोप में तेजी से फैल रहा है और जल्द ही प्रमुख स्ट्रेन बन सकता है. बता दें कि कोविड के इस नए वेरिएंट की पहचान सबसे पहले जून में जर्मनी में हुई थी और इसके बाद से यूके, यूएस, डेनमार्क समेत अन्य कई अन्य देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अभी शुरुआती दौर में हैं और आने वाले कुछ हफ्तों या कुछ महीनों में यह वेरिएंट तेजी से फैल सकता है. 


यह भी पढ़ें: डेंगू के मरीजों में दिख रहे हैं ये नए लक्षण, खतरनाक साबित हो रहा पैरासिटामोल का ओवरडोज


कोरोना का ये नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स KS.1.1 और KP.3.3 का मिला हुआ रूप है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दोनों के मिलने से एक नए वेरिएंट का जन्म होना ज्यादा संक्रामक और खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह तेजी से फैल सकता है.

कोरोना का ये नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स KS.1.1 और KP.3.3 का मिला हुआ रूप बताया जा रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन   दोनों के मिलने से एक नए वेरिएंट का जन्म होना ज्यादा संक्रामक और खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह तेजी से फैल सकता है.

क्या हो सकते हैं इसके लक्षण?
कोरोना के इस नए वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, सर्दी के अलावा तेज शरीर में दर्द, थकान, खांसी और गले में खराश जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, स्वाद और सुगंध का पता न चलना, उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: क्या है Dead Butt Syndrome? एक ही जगह पर घंटों बैठे रहने से आपको भी हो सकती है ये बीमारी



 बताते चलें कि कोरोना से ग्रसित ज्यादातर लोग कुछ ही हफ्तों में ठीक महसूस करने लगते हैं, लेकिन इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों को ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new xec covid variant spreads to 27 countries know what is the symptoms of new covid variant update
Short Title
दुनिया के 27 देशों तक फैला Corona का नया XEC वेरिएंट, जानें क्या हैं इसके लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 New Covid XEC Variant
Caption

 New Covid XEC Variant

Date updated
Date published
Home Title

सावधान! दुनिया के 27 देशों तक फैला कोरोना का नया XEC वेरिएंट, जानें क्या हैं इसके लक्षण

Word Count
509
Author Type
Author