डीएनए हिंदीः पायरिया  (Pyorrhea), दांतों में सड़न या कैवेटी Ttooth Decay or Cavity) जैसी दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आपको रोज सुबह बासी मुंह कुछ पत्तियों को चबाना (Stale Mouth to Chew on Few Leaves) शुरू कर देना चाहिए. खास बात ये है कि ये पत्तियां बेहद आसानी से आपके आसपास मिल जाएंगी और इसमें औषधिय खाजना होता है. 

पायरिया  (Pyorrhea) दांतों और मसूड़ों में होने वाली एक गंभीर समस्या है जिसमें दांत और मसूड़े से खून बहता है और सड़न के कारण ये कमजोर होने लगते हैं. इस बीमारी में मुंह की बदबू बहुत ज्यादा होती है. यह रोग पीरियडोंटियम को प्रभावित करता है. यह वो अंग होता है जो दांतों को पकड़कर रखता है. यह मसूड़े, हड्डी और लिगामेंट से बना होता है पायरिया के बैक्टीरिया धीरे-धीरे दांत और मसूड़ों को सड़ाने लगते हैं. तो चलिए जाने मुंह में होने वाली सभी बीमारियों में कौन सी पत्तियां चबाना कारगर होगा

यह भी पढ़ें : Reduce Uric Acid: खून से गंदा यूरिक एसिड बाहर निकाल देंगे ये तीन हरे पत्ते

पायरिया के लक्षण
पायरिया में मसूड़े में सूजन बढ़ जाता है और दांतों से खून बहता रहता है. वहीं मुंह से सड़न वाली बदबू आती है. दांतों और मसूड़ों के बीच मवाद भर जाता है और इससे दांत सेंसेटिव और कमजोर हो जाते है. मसूढ़ों और दांतों के बीच गैप होना शुरू हो जाता है. कई बार दांत से मसूड़े एकदम से पीछे हो जाते हैं.

इन पत्तों को करें चबाना शुरू, दूर हो जाएगा पायरिया

नीम के पत्ते
नीम एंटीसेप्टिक होने के साथ ही एंटी बैक्टिरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों की खान है. इसमें मौजूद शक्तिशाली जीवाणुरोधी ओरल हाइजीन के लिए अमृत समान हैं. नीम मुंह में होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन, दांत और मसूड़े की सड़न आदि से होने वाले नुकसान से दूर करता है. इकके पत्तों को चबाना आसान न लगे तो आप इसके पत्तों के रस को मुंह में कुछ देर रखें और कुछ देर बाद थूक दें. माउथ वॉश के रूप में इसे प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें :Diabetes Treatment : नाश्‍ते में डायबिटीज रोगी खाएं इस हरे पत्ते का पराठा, कम होगा शुगर, पीएम मोदी भी हैं खाते

अनार के पत्ते
काली मिर्च के साथ अगर आप अनार के पत्ते चबाने की बासी मुंह आदत डाल लें तो आपके मुंह और दांत में कभी समस्या नहीं होगी. काली मिर्च और अनार के पत्ते पारिया और मसूड़ों से जुड़ी बीमारी का रामबाण इलाज हैं. 

तुलसी के पत्ते
पायरिया या मुंह की समस्याओं में अगर आपको श्यामा तुलसी मिल जाए तो आपको किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर न मिले तो आम रामा तुलसी भी रोज चबाना शुरू कर दें. आप चाहें तो सरसों के तेल में इसक पेस्ट मिलकार ब्रश किया करें. 

पुदीने की पत्तियां
पुदीने में मौजूद एसेंशियल ऑयल एनारोबिक बैक्टीरिया को मारने में सबसे प्रभावी होता है. ये बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनते हैं. ये दांतों की सेंसेटीविटी को दूर करने के साथ दर्द और इंफेक्शन पर भी काम करता है. 

अमरूद के पत्ते
अमरूद की हरी पत्तियां पायरिया को काबू करती हैं. इसे चबाने से मसूढ़ों से खून आना बंद हो जाता है और दांत स्वस्थ रहते हैं. अमरूद के पत्तों में विटामिन सी पाया जाता हैए जो दांतों के लिए टॉनिक का काम करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
natural home remedy chew green leaves to get rid gum teeth disease pyorrhea bad breath blood
Short Title
बासी मुंह चबा लें ये 5 पत्ते, दांत और मसूड़ें से जुड़ी हर समस्या होगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बासी मुंह चबा लें ये 5 पत्ते, दांत और मसूड़ें से जुड़ी हर समस्या होगी दूर
Caption

बासी मुंह चबा लें ये 5 पत्ते, दांत और मसूड़ें से जुड़ी हर समस्या होगी दूर

Date updated
Date published
Home Title

Mouth Disease: बासी मुंह चबा लें ये 5 पत्ते, दांत और मसूड़े से जुड़ी हर समस्या होगी दूर