डीएनए हिंदी: ताज़ा नारियल पानी बढती उम्र पर ब्रेक लगाने के साथ ही शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी को दूर करने का काम करता है. सुबह की शुरुआत अगर नारियल पानी (Coconut Water Drink In Morning) से की जाए तो कई हर्मोनल दिक्कतें भी दूर होती हैं. तो चलिए विश्व नारियल दिवस पर इसके पानी के फायदों के बारे में जानें.
नारियल का पानी (Coconut Water) शरीर को ताकत देने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स भी करता है. कोकोनट वाटर में पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे बहुत से पोषक तत्व होते हैं.
यह भी पढ़ें: Cholesterol: ये घास हाई कोलेस्ट्रॉल की आयुर्वेदिक दवा है, खून में जमी वसा ढीली होकर निकल जाएगी बाहर
नारियल पानी के अद्भुद फायदे
- हाई ब्लड शुगर से लेकर हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में नारियल पानी फायदेमंद है.
- डेंगू-मलेरिया या चिकनगुनिया में प्लेटलेट्स को बढ़ाने में नारियल पानी बहुत फायदेमंद होता है.
- वजन कम करने में भी ये कागर है. इसे पीन से मेटाबॉलिक रेट सही होता है.
- किडनी की सेहत के लिए भी नारियल पानी का सेवन करना अच्छा रहता है. ये यूरीनरी ट्रैक को साफ रखने में मददगार होता है और साथ ही किडनी में स्टोन को नहीं पनपने देता है.
यह भी पढ़ें: Diabetes Treatment : इन दो गुठलियों का चूर्ण फांकते ही ब्लड शुगर होगा कम, नेचुरली इंसुलिन बढ़ेगा
- इसके नियमित सेवन से बॉडी की इम्युनिटी अच्छी रहती है. इससे बहुत सी बीमारियों की आशंका कम हो जाती है.
- थायरॉयड मरीजों के लिए ये काफी असरदार होता है. सुबह में नारियल पानी पीने से थायरौयड हार्मोंस संतुलित रहते हैं.
- स्किन को नमी देने के साथ ये इंप्योरटीज को भी दूर करता है.
- हैंगओवर का बेस्ट इलाज इस पानी में. एक गिलास नारियल का पानी हैंगओवर की दिक्कतों को दूर करता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर के अंदर होने वाली कमियों को दूर करते हैं.
नारियल पानी पीने का सही तरीका
नारियल पानी को हमेशा सादा पीएं. इसमें ऊपर से नमक, चीनी या कोई और फ्लेवर मिक्स न करें. नारियल से पानी निकालने के बाद इसे छोड़कर लंबे समय के लिए न रखें. इसे तुरंत पीएं. नारियल पानी पीने के आधे घंटे पहले या बाद में कोई और ड्रिंक या फूड न लें. इस पानी को कभी चिप्स या नमकीन के साथ न लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
World Coconut Day 2022: रोज सुबह नारियल पानी पीने के हैं अनलिमिटेड फायदे, हैंगओवर भी होगा दूर