देश में एक बार फिर कोरोना (Mumbai Covid Cases) लौट आया है, आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 58 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा मुंबई के KEM अस्पताल में कोविड पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत ने अब ये चिंता और बढ़ा दी है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मौतें कैंसर और किडनी की बीमारी से हुईं हैं, पर मृतकों की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Covid Positive) आई है. मृतकों में एक 58 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय एक किशोरी शामिल हैं. ऐसे में डॉक्टर और बीएमसी (BMC) अधिकारियों ने एहतियात बरतने को कहा है, साथ ही अपील की है कि लोग इससे घबराएं नहीं...
कैंसर-किडनी की बीमारी के साथ कोरोना की भी पुष्टि
मुंबई में के KEM अस्पताल में एक 59 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो कैंसर से पीड़ित थी और दूसरी 13 वर्षीय किशोरी की मौत हुई है, जो किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. दोनों की मौत से पहले किए गए कोरोना टेस्ट में दोनों मृतकों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में डॉक्टर और बीएमसी अधिकारियों ने कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है, साथ ही लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं.
भारत में बढ़ रहे हैं कोविड के नए मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 58 नए मरीज सामने आए हैं, आंकड़ों की मानें तो इनमें से 46 मरीज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी राज्यों से हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 93 हो गई है.
महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BMC और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, अधिकारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण को शुरुआती चरण में ही रोका जा सके. इसके अलावा विभाग ने जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने की भी तैयारी कर ली है.
एहतियात बरतें, डरें नहीं
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसको लेकर आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इस स्थिति में खासतौर पर बुजुर्गों, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों और विदेश से लौटे यात्रियों को खास सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोने से बचाव के नियमों का पालन करना चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Corona Case.
कोरोना से मुंबई के KEM अस्पताल में 2 की मौत! अन्य बीमारियों के साथ Covid Positive भी थे मृतक