डीएनए हिंदी: Early Morning Signs Of Kidney Damage- आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है, इसका असर शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग किडनी पर भी नजर आने लगता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को किडनी की समस्या होने पर भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से यह समस्या आगे चलकर और भी गंभीर हो जाती है. ऐसे में अगर (Kidney Damage) शरीर के कुछ खास संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो समय रहते किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है और इससे होने वाली गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है. बता दें कि किडनी डैमेज होने पर शरीर में (Signs Of Kidney Damage) कई तरह के बदलाव नजर आते हैं, इनमें से कुछ ऐसे लक्षण हैं जो सुबह के समय महसूस होते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

सुबह शरीर ठंडा महसूस होना 

सुबह के समय अगर आपको आपका शरीर काफी ज्यादा ठंडा लगता है तो यह किडनी डैमेज का एक संकेत हो सकता है. बता दें कि इस तरह के लक्षण किसी भी सीजन में महसूस हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है, ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके. 

शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो सकती है कैल्शियम की कमी, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

झागदार यूरिन आने की समस्या

इसके अलावा पेशाब में काफी ज्यादा झाग आना यूरिन में प्रोटीन होने की ओर इशारा करता है. बता दें कि जब किडनी प्रोटीन को सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाती है तो इस तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं. अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें. 

यूरिन रुक-रुक कर आने की समस्या

हर व्यक्ति को अपने यूरिन उत्पादन पर बहुत सावधानी से नजर रखनी चाहिए. मूत्र का उत्पादन कम होना या फिर बिना वजह बार-बार पेशाब आना जैसे लक्षणों पर आपको ध्यान देना चाहिए. क्योंकि अगर आपको पेशाब बार-बार या फिर रुक-रुककर आ रहा है तो यह लिवर डैमेज की ओर इशारा करता है और ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

शरीर में सूजन महसूस होना

सुबह के वक्त अगर आपको आपके हाथ-पैरों में सूजन सी महसूस हो तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें. क्याेंकि इस तरह के लक्षण किडनी खराब होने की ओर इशारा कर सकते हैं और ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है. बता दें कि इस तरह के लक्षण अन्य परेशानियों के भी हो सकते हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में आपको अपने पूरे शरीर की जांच की आवश्यकता होती है. 

ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? जानें क्या है कारण और बचाव के उपाय

शरीर में खुजली की समस्या

इसके अलावा स्किन में बार-बार बिना वजह खुजली होने की स्थिति भी किडनी डैमेज की ओर इशारा कर सकती है और आपको इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. बता दें कि इस तरह के लक्षण किडनी स्टोन या फिर अन्य समस्याओं के हो सकते हैं. ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज करने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
morning signs of liver damage symptoms foamy urine body swelling and Itching liver kharab hone ke lakshan
Short Title
सुबह के समय नजर आने वाले ये लक्षण किडनी डैमेज के हैं संकेत, न करें इग्नोर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Morning Signs Of Kidney Damage
Caption

सुबह के समय नजर आने वाले ये लक्षण किडनी डैमेज के हैं संकेत, न करें इग्नोर

Date updated
Date published
Home Title

सुबह के समय नजर आने वाले ये लक्षण किडनी डैमेज के हैं संकेत, आम समझकर न करें इग्नोर

Word Count
565