डीएनए हिंदी: अक्सर लोग सिर चकराने और चक्कर आने की समस्या को हल्के में लेते हैं. लोग इसे साधारण कमजोरी जैसी आम समस्या का लक्षण मानते हैं. हालांकि सुबह-सुबह चक्कर आना कई बार गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. सिर घूमना और चक्कर आना (Dizziness) कोई बीमारी नहीं है. चक्कर आने के कई कारण (Dizziness Causes) हो सकते हैं. चक्कर आना अन्य बीमारियों का संकेत है. आज हम आपको बताएंगे की चक्कर आना किन खतरनाक और गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. 

बीपी का कम होना (Low Blood Pressure)
बीपी (Blood Pressure) के कम होने की वजह से भी चक्कर आने लगते हैं. बीपी (Blood Pressure) को कंट्रोल में रखना चाहिए क्योंकि हाई बीपी और लो बीपी दोनों ही स्वास्थ्य को लिए खतरनाक होते हैं. बीपी लो होने के कई कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Lungs cleaner:फेफड़ों में जमा कचरा बाहर निकालती हैं ये चीजें, बलगम से लेकर प्रदूषण तक की गंदगी होगी बाहर 

पानी की कमी (Dehydration)
शरीर में पानी की कमी से भी कई बार चक्कर आने लगते हैं. अगर व्यक्ति सही मात्रा में पानी न पीए तो उसे सिर चकराना और चक्कर आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए शरीर में पानी की कमी (Dehydration) न होने दें. एक व्यक्ति को दिन में कम से कम 2 लीटर पानी पीना चाहिए. 

हार्ट मसल्स का कमजोर होना (Heart Muscle Weakness)
दिल की मांसपेशियों में कमजोरी की वजह से भी चक्कर आने लगते हैं. कई बार जब दिल कमजोर हो जाता है तो वह कम मात्रा में खून शरीर के अंगों में भेज पाता है जिस वजह से चक्कर आने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें - Blood Sugar Alert: ब्लड शुगर है हाई तो सुबह बिलकुल न पीएं कॉफी, डायबिटीज में कैफीन होती है खतरनाक   

हार्ट अटैक (Heart Attack)
जब दिल सही से ब्लड पंप नहीं कर पाता है तो भी सुबह उठते ही चक्कर आने लगते हैं. यह हार्ट अटैक के संकेत भी सकते हैं. कई बार हार्ट अटैक के दौरान भी चक्कर आते हैं. 

चक्कर आने के अन्य कारण (Other Reason Of Dizziness)
- खून की कमी
- इंफेक्शन
- एंग्जायटी डिसऑर्डर
- असमान्य धड़कन
- सामान्य बीमारी के कारण
- कमजोरी, मतली आदि. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
morning dizziness fainting sign of low Bp heart musels weakness dehydration
Short Title
सुबह उठते ही सिर का चकराना कमजोरी नहीं, इन गंभीर बीमारियों का है इशारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dizziness Causes
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सुबह उठते ही सिर का चकराना कमजोरी नहीं, इन गंभीर बीमारियों का है इशारा