Moringa Leaves Benefits: पेड़ पौधों की पत्तियां किसी रामबाण दवा से कम नहीं है. इनका सेवन करने मात्र से जहां कई गंभीर बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. वहीं कई गंभीर बीमारियों को यह कंट्रोल भी कर देते हैं. हम बात कर रहे हैं सहजन की पत्तियों की. इन हरी पत्तियों को मोरिंगा लीफ भी कहा जाता है. मोरिंगा में कई सारे पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इसकी सब्जी से लेकर पत्तियों का सेवन करने से हार्ट से लेकर डायबिटीज जैसी घातक बीमारी को दूर किया जाता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करती हैं. अगर आपने सहजन की पत्तियों को अपने डेली डाइट शामिल कर लिया तो मोटापे से हाई शुगर की छुट्टी हो जाएगी. इसके साथ ही यह इम्यूनिटी को बूस्ट करती है. इसकी मदद से आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं.
सहजन की पत्तियों में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व
सहजन की पत्तियों में दर्जनों पोषक तत्व पाएं जाते हैं. यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के साथ ही बीमारियों को कोसों दूर रखते हैं. इनमें विटामिन ए से लेकर विटामिन बी विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यही वजह है कि सहजन की पत्तियां का सेवन न सिर्फ डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों को कंट्रोल करता है. यह ओवरऑल हेल्थ में सुधार करता है.
ब्लड शुगर को करती हैं कंट्रोल
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो सहजन की पत्तियां आपके लिए रामबाण दवा का काम कर सकती हैं. यह ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल करती है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती है. इसके साथ ही हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं. सहजन की पत्तियों के सेवन करने मात्र से व्यक्ति की कई बीमारियां दूर हो जाती है. इसके लिए सुबह की डाइट में ही इनका सेवन शुरू कर दें. इन्हें पीसकर भी कहा सकते हैं.
वजन कम करने में भी है कारगर
आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं. बीमारियों की शुरुआत ही मोटापे से होती है. ऐसे में अगर आप भी मोटापे पर काबू पाना चाहते हैं. इसके लिए खूब डाइट और अन्य प्रयास कर रहे हैं तो डाइट में सहजन की पत्तियों को भी शामिल कर लें. इसकी पत्तियों की मदद से आपकी वेट लॉस जर्नी आसान हो जाएगी. सुबह खाली पेट सहजन की पत्तियां चबाने से आपका तेजी से बढ़ता वेट रुक जाएगा. यह आसानी से कंट्रोल हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संजीवनी बूटी से कम नहीं ये हरी पत्तियां, ब्लड शुगर के साथ कंट्रोल कर देगी तेजी से बढ़ता वजन