मिजोरम (Mizoram) इन दिनों गंभीर HIV संकट से जूझ रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्य में भारत में सबसे अधिक व्यापकता दर दर्ज की गई है. यहां HIV का संक्रमण तेजी (HIV in Mizoram) से बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री लालरिनपुई ने इस बढ़ते संकट पर गहरी चिंता जताई है, साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि HIV की बढ़ती दर को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.

क्या कहते हैं आंकड़े? 
मिजोरम में HIV स्थिति की जानकारी देते हुए मिजोरम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (MSACS) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. जेन आर. रालते ने बताया कि जनवरी 2025 तक 32,287 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 5,511 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच 1,769 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों में 67% संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध के कारण हुआ है.

वहीं 30.44% संक्रमण अनस्टरलाइज्ड यानी गंदे इंजेक्शन के उपयोग से फैला है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए संक्रमणों में कुछ हद तक कमी देखी गई है, साथ ही HIV से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है.

क्या हैं HIV बढ़ने की मुख्य वजहें?
असुरक्षित यौन संबंध के कारण: अधिकांश मामलों में बिना सुरक्षा उपायों यानी कंडोम के यौन संबंध बनाने से HIV फैल रहा है, इसके अलावा इंजेक्शन के माध्यम से संक्रमण फैल रहा है, यानी नशे की लत में अनस्टरलाइज्ड या संक्रमित सुई का उपयोग भी संक्रमण का बड़ा कारण है. वहीं लोगों में इसको लेकर जागरूकता की कमी भी है. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में HIV के प्रति सही जानकारी और समय पर टेस्ट की सुविधा का अभाव भी है. 

यह भी पढ़ें: कैंसर दे सकती है ये फेमस South Indian Dish! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

सरकार की पहल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के विधायकों ने अपनी विधायक निधि (MLA Fund) से प्रत्येक ने 50,000 रुपये देने का निर्णय लिया है, ताकि HIV संक्रमित लोगों को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) की निरंतर सुविधा मिल सके. इसके अलावा सरकार ने मिजोरम में HIV सेल्फ-टेस्टिंग (HIVST) सुविधा की शुरुआत की है, जिसकी मदद से लोग अपने घरों में ही आसान किट्स की मदद से टेस्ट कर सकते हैं. 

इससे लोगों की गोपनीयता बनी रहेगी. यह काफी आसान भी है, इससे लार या खून का सैंपल लेकर मिनटों में रिजल्ट मिल सकता है. इसके अलावा जिन जगहों पर हेल्थकेयर की पहुंच सीमित है, वहां भी लोग आसानी से अपनी जांच कर सकते हैं.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
more than 30000 people tested positive for hiv cases in mizoram reason behind this spike started HIV self testing
Short Title
HIV का हॉटस्पॉट बना मिजोरम! संक्रमितों की संख्या 32000 से भी ज्यादा...
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
HIV Cases In Mizoram
Caption

HIV Cases In Mizoram

Date updated
Date published
Home Title

HIV का हॉटस्पॉट बना मिजोरम! संक्रमितों की संख्या 32000 से भी ज्यादा... आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

Word Count
455
Author Type
Author