डीएनए हिंदी: शरीर को बीमारियों से दूर रखने और हेल्दी बने रहने के लिए विटामिंस से लेकर मिनरल्स की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बॉडी में विटामिंस की अधिकता और मिनरल्स की कमी भी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है. यह शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है. मिनरल की कमी होते ही व्यक्ति की इम्यूनिटी डाउन होने लगती है. दिमाग से लेकर शरीर के दूसरे अंगों में समस्या होने हो जाती है. हड्डियों से लेकर हॉर्मोंस और मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगती है. आइए जानते हैं कौन कौन से मिनरल्स शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं. 

ये हैं शरीर के लिए जरूरी मिनिरल्स 

जिंक 

मिनरल्स में शामिल जिंक शरीर के लिए बहुत ही जरूरी मिनरल्स में से एक है. इसकी कमी होने पर इम्यूनिटी वीक हो जाती है. यह मिनरल शरीर में ताकत को बढ़ाता है. यह संक्रमण से दूर रखता है. जिंक कम होने पर शरीर की कई सारी कोशिकाओं को निर्माण होना बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इसकी वजह से व्यक्ति बार बार बीमार पड़ता है. वहीं बाल भी झड़ने लगते हैं. 

कैल्शियम

शरीर की मजबूती के लिए कैल्शियम सबसे जरूरी मिनरल्स में से एक है. बॉडी में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है. हड्डियां अंदर से खोखली हो जाती है. इसका सीधा असर विकास पर पड़ता है. ऐसी स्थिति में कैल्शियम की पूर्ति होना बेहद जरूरी है. शरीर में कैल्शियम रहने से दिमाग से लेकर हड्डियां और दांत सही बने रहते हैं. 

आयरन

शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन बहुत जरूरी मिनरल्स में से एक है. बॉडी में आयरन की कमी होने पर हीमोग्लोबिन का लेवल डाउन हो जाता है. शरीर में आयरन की सही मात्रा कोशिकाओं में ऑक्सीजन की सप्लाई करती है. इससे हीमोग्लोबिन का लेवल सही रहता है. एनीमिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. 

पोटैशियम

हार्ट को हेल्दी बनाएं रखने में पोटैशियम भी काफी मदद करता है. यह एक मिनरल है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. यह पेट के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है. पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. इसकी पूर्ति होने पर नसों तनाव पैदा नहीं होता. यह शरीर की ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी मिनरल में से एक है.  

मैग्नीशियम

हड्डियों की मजबूती से लेकर ब्लड प्रेशर को सही रखने में मैग्नीशियम का अहम रोल होता है. यह मिनरल ब्ल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह तंत्रिका तंत्र को बूस्ट करता है. शरीर से बीमारियों के खतरे को दूर रखता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
minerals importance for health increase immunity and bones strong functioning power know minerals foods
Short Title
बॉडी को अंदर से खोखला कर देती है इन मिनरल्स की कमी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
minerals deficiency increase risk of disease
Date updated
Date published
Home Title

बॉडी को अंदर से खोखला कर देती है इन मिनरल्स की कमी, बीमारियों का घर बन जाता है शरीर 

Word Count
474