डीएनए हिंदीः एक्ट्रेस अनाया सोनी शूटिंग करते हुए ही अचानक बेहोश हो गईं और जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब पता चला कि उनकी एक किडनी काम नहीं कर रही. तो क्या किडनी अचानक से ही खराब हो जाती है या शरीर को कुछ संकेत इसके मिलते हैं? अगर आपके मन में यह सवाल है तो बता दें कि किडनी खराब होने से पहले कुछ संकेत बॉडी जरूर देती है.
किडनी में करीब 10 लाख ब्लड फिल्टरिंग यूनिट्स होती हैं, जिन्हें नेफ्रोन कहा जाता है लेकिन कई कारणों से इन नेफ्रॉन्स को नुकसान पहुंचने लगता है तब किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती. किडनी की बीमारी के कई स्टेज होते हैं. कई बार पहली स्टेज पर इसे पहचानना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ संकेत अगर आपको लंबे समय तक मिलते रहें तो जांच जरूर करा लेना चाहिए. अगर किडनी खराब होने के लक्षणों के बारे में पहले से जानकारी रहे तो इसे डैमेज होने से बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः नोएडा में अब हेल्थ एटीएम से मुफ्त में करा सकेंगे हेल्थ चेकअप, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा
अगर दिखने लगे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सर्तक
सूजन
अगर आपके घुटने से नीचे तलवे तक पैर में सूजन बना रहे और ये सूजन धीरे-धीरे पूरे शरीर में नजर आए तो किडनी की जांच करा लें.
वजन में बदलाव
अगर अचानक शरीर का वजन बढ़ने लगे या घट जाए तो दोनों स्थितियों में सावधान हो जाना चाहिए. यह किडनी की बीमारी का लक्षण हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Kideny Disease : किडनी प्रॉब्लम से जूझने वालों के लिए सुपरफूड हैं ये काली चीजें
खुजली
अगर स्किन रूखी होने के साथ उसमें खुजली होने लगे तो ये किडनी रोग का एक लक्षण हो सकता है। किडनी रोग होने पर जो खुजली होती है, वह जल्दी ठीक नहीं होती.
थकान और दर्द
अगर बैठे- बैठे भी आप इतना थक जाएं जैसे आपने बहुत मेहनत का काम किया है तो ये किडनी की खराबी का ही संकेत है. शरीर में दर्द महसूस होना भी यही संकेत देता है.
पेशाब संबंधी समस्या
किडनी अगर खराब होने लगे तो आपके यूरिन में कई बदलाव होने लगते हैं. पहला आपको यूरिन कम पास होगा और यूरिन का रंग गहरे भूरे रंग तक का हो सकता है. साथ ही कई बार यूरिन में खून भी आने लगता है. वहीं रात में जल्दी-जल्दी यूरिन आती है और यूरिन में प्रोटीन आने लगता है.
यह भी पढ़ेंः इन 5 चीजों का रस Kidney को अंदर से करता है साफ, बढ़ जाएगी गुर्दे की फिल्टरेशन की क्षमता
मांसपेशियों से जुड़ी दिक्कत
मांसपेशियों में ऐंठन और झनझनाटह महसूस होना भी किडनी की परेशानी का इशारा है.
भूख कम लगना
किडनी रोग होने पर भूख कम लगती है और खाने के प्रति अरुचि हो जाती है. यहां तक कि मरीज को पानी पीने का मन भी नहीं करता. उसे पानी में कोई स्वाद महसूस नहीं होता और मुंह अंदर से सूखा लगता है.
अगर आपको इनमें से एक या दो से अधिक संकेत मिल रहे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और किडनी की जांच कराएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
एक्ट्रेस अनाया सोनी की किडनी हुई खराब, ऑर्गन डैमेज से पहले मिलते हैं ये संकेत