डीएनए हिंदी: शरीर में अगर किसी तरह का दर्द हो तो लोग तुरंत डाॅक्टर की सलाह लिए बगैर कोई न कोई पेनकिलर खा लाते हैं, इन्हीं में से (Mefanamic Acid Side Effects) एक है मेफ्टाल. बता दें कि यह एक पेनकिलर दवा है, जिसका इस्तेमाल मांसपेशियों, जोड़ों के दर्द के अलावा मासिक धर्म के दर्द (Mefanamic Acid) को भी कम करने के लिए किया जाता है. यही वजह है कि आपको ये दवा लगभग हर घर में मिल जाएगा. लेकिन सरकार ने इस दवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. दरअसल, भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने इस पेनकिलर दवा के बारे में लर्ट जारी करते हुए बताया कि Mefanamic Acid साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है. IPC के मुताबिक, फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PvPI) डाटाबेस से दवा से होने वाले साइड इफ्क्ट्स के प्रारंभिक विश्लेषण से इओसिनोफिलिया और सिस्टमिक लक्षण (DRESS) सिंड्रोम का पता चला है.

इस दवा के सेवन से हो सकते हैं गंभीर साइड-इफेक्ट्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक DRESS सिड्रोम के कारण आंत संबंधी बीमारी (हेपेटाइटिस, न्यूमोनाइटिस, मायोकार्डिटिस, पेरिकार्डिटिस, नेफ्रैटिस और कोलाइटिस) हो सकती है और ये मौत का कारण भी बन सकती है. इतना ही नहीं कई मामले ल्यूकोसाइटोसिस के साथ इओसिनोफिलिया या मोनोन्यूक्लिओसिस से भी जुड़े हैं. 

बता दें कि दवाओं के कारण होने वाली ये एलर्जी कई बार घातक साबित होती है और इसकी वजह से बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते, लिम्फैडेनोपैथी, खून संबंधी परेशानी और कई बार अंदरूनी अंग भी प्रभावित हो सकते हैं. 

Mefanamic Acid का इस्तेमाल

बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर Mefanamic Acid को पेन किलर दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है और बिना डॉक्टर की सलाह के भी इस दवा को आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है. बता दें कि Mefanamic Acid वाली कोई भी दवा प्रिस्क्रिप्शन दवा है यानी इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए. मेफेनामिक एसिड का अलग-अलग तरीके से उपयोग किया जाता है. ज्यादातर लोग पीरियड्स में होने वाले दर्द, सिरदर्द और मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. वहीं अगर बच्चों को तेज बुखार आता है तो इसके लिए भी डॉक्टर्स Mefanamic Acid  वाली दवा देते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
meftal painkiller can trigger adverse reactions government ipc issues health alert on meftal spas uses side e
Short Title
दर्द से निपटने के लिए लेते हैं ये पेनकिलर? तो आज ही छोड़ दें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Painkiller
Caption

दर्द से निपटने के लिए लेते हैं ये पेनकिलर? तो आज ही छोड़ दें

Date updated
Date published
Home Title

दर्द से निपटने के लिए लेते हैं ये पेनकिलर? तो आज ही छोड़ दें, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Word Count
434