हाल ही के दिनों में दुनिया के संपन्न देशों (Measles Outbreak) में खसरे की वापसी हो गई है. साल 1963 में ही मीजल्स का टीका आ गया था और दुनिया के लगभग सभी देशों में बच्चे के पैदा होते ही इसका टीका (Measles Outbreak in America) लगाया जाता है. यही वजह है कि आमतौर पर लोग मीजल्स या खसरे की बीमारी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के टेक्सास राज्य में खसरे के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि अमेरिका में 10 साल के बाद खसरे (Khasra Rog) के कारण किसी की मौत हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी यह बीमारी कई लोगों के लिए कहर बन गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े राज्य विक्टोरिया में खसरे के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है.
क्या है खसरा रोग?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मीसल्स यानी खसरा एक वायरल संक्रमण है, जो रूबेला वायरस के कारण होता है और यह विश्व के सबसे संक्रामक रोगों में से माना जाता है. इसके कारण संक्रमित व्यक्ति में बहती नाक, खांसी, लाल आंखें, और तेज बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं. चिंता की बात यह है कि ये सभी लक्षण वायरस के संपर्क में आने के लगभग 8 दिनों के बाद शुरू हो सकते हैं.
यह बेहद संक्रामक वायरल बीमारी है, जो एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है. इतना ही नहीं यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करती है. ऐसी स्थिति में मरीज को फेफड़ों में संक्रमण (निमोनिया) और मस्तिष्क में सूजन आदि का सामना करना पड़ता है.
इन स्थिति में तुरंत कराएं जांच
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी मरीज को बुखार और शरीर पर लाल चकत्ते हों, खासतौर से इस स्थिति में जहां वह वह हाल ही में विदेश से लौटा हो या सूचीबद्ध स्थानों में गया हो, तो तुरंत इसकी जांच करवाएं. खसरा सबसे पहले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, नाक से पानी बहना और पूरे शरीर पर लाल चकत्ते होना शामिल हैं. ऐसी स्थिति में आपको तुंरत जांच करानी चाहिए.
भारत में कब मिले थे इसके सबसे ज्यादा केस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में खसरे के कई आउटब्रेक हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 2022 में खसरे का प्रकोप सबसे ज़्यादा था. आंकड़ों की मानें तो साल 2022 में नवंबर तक खसरे के 12,773 मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा नवंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक खसरे के प्रकोप वाले देशों की रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की वैश्विक सूची में भारत शीर्ष पर रहा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Measles Outbreak
Measles Outbreak: अमेरिका में खसरा का प्रकोप, जानें क्या है ये बीमारी, भारत कब आए थे इसके सबसे ज्यादा मामले?