Manoj Kumar Passes Away: दिग्गज फिल्म अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार का आज शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 4 अप्रैल 2025 को 87 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उन्हें अपनी देशभक्ति फिल्मों के कारण भारत कुमार के नाम से जाना जाता था. उनकी प्रसिद्ध फिल्म पूरब और पश्चिम का गाना भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं काफी फेमस हुआ. अब वह दुनिया को अलविदा कह गए हैं. ऐसे में सवाल बनता है कि, उनका निधन कैसे हुआ?
कैसे हुआ मनोज कुमार का निधन?
मनोज कुमार की उम्र काफी ज्यादा हो गई थी. वह तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती थे. उनका निधन वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और दिल से जुड़े कॉम्पलिकेशंस के कारण हुआ है. उनकी मृत्यु के बाद अस्पताल द्वारा जारी किए गण मेडिकल सर्टिफिकेट में एक ओर कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस बताया गया है.
Indian actor and film director Manoj Kumar, particularly known for his patriotic films and the nickname 'Bharat Kumar', passes away at the age of 87 at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital. pic.twitter.com/nHvvVDT2CY
— ANI (@ANI) April 4, 2025
ऐसा रहा है अभिनेता मनोज कुमार का सफर
मनोज कुमार न सिर्फ एक प्रसिद्ध अभिनेता थे बल्कि, वह लेखक और निर्देशक के रूप में भी काफी प्रसिद्ध थे. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में पूरब और पश्चिम, क्रांति, शहीद, उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, हरियाली, शहीद और शोर हैं. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नावाजा जा चुका है. उन्होंने देशभक्ति की कई फिल्मे की हैं जिसके चलते उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता है. वह अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दों और किसानों की पीड़ा को दर्शाते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Manoj Kumar Death Reason
नहीं रहे भारत की बात सुनाने वाले दिग्गज अभिनेता 'मनोज कुमार', इस कारण 87 की उम्र में निधन