डीएनए हिंदी: बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां काफी फैलती हैं. मलेरिया बुखार मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है.जो फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है. इस मादा मच्छर में एक खास प्रकार का जीवाणु पाया जाता है, जिसे प्लाज्मोडियम कहते हैं. इसकी पांच जातियां होती हैं.
कैसे फैलती है यह बीमारी
इस मच्छर के काटते ही शरीर के अंदर प्लाज्मोडियम नाम का जीवाणु प्रवेश कर जाता है. जिसके बाद रोगी को असहजता महसूस होती है और उसके लिवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित कर उसे बीमार कर देता है.
यह भी पढ़ें- डेंगू कैसे फैलता है, कैसे समझें ये आम बुखार है या डेंगू, इसका इलाज और उपचार जानिए यहां
मलेरिया के लक्षण (Malaria symptoms in Hindi)
तेज ठंड लगना
हाई फीवर आना
सिरदर्द और उल्टी आना
गले में खराश
पसीना आना
थकान और बैचेनी होना
मांसपेशियों में दर्द
मलेरिया से बचाव के तरीके (How to keep Yourself Safe from Malaria mosquito)
1. घर के पास साफ-सफाई रखना
2. कूलर के पानी की सप्ताह में एक बार सफाई करना
3. पुराने बर्तनों में पानी जमा न होने देना
4. पूरी बाजू के कपड़े पहनना
5. मच्छरदानी या मॉस्किटो रेप्लीकेंट का उपयोग करना
यह भी पढ़ें- डेंगू में कारगर हैं ये पांच पत्तियां, जानिए
मलेरिया के घरेलू उपचार (Malaria Treatment at home in Hindi)
1.गिलोय मलेरिया और डेंगू के इलाज के लिए अमृत मानी जाती है. गिलोय की गोली या काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार सेवन करने से आराम मिलता है. गिलोय, तुलसी,काली मिर्च और पपीते के पत्तों को उबालकर या रात में मिट्टी के बर्तन में भिगोकर सुबह छानकर पीएं, बुखार में राहत मिलेगी।
2. मलेरिया में विटामिन सी और बहुत सारे पौषक तत्वों से भरपूर अमरूद का सेवन करना भी फायदेमंद होता है
3. तुलसी के पत्ते (8-10) और 7-8 काली मिर्च को पीसकर शहद के साथ सुबह-शाम लेने से बुखार में कमी आती है
4. मलेरिया में पीड़ित को नींबू में काली मिर्च और सेंधा नमक या सेब पर काली मिर्च और सेंधा नमक छिड़क कर खिलाने से लाभ होता है
5. मलेरिया में तरल पदार्थों के अलावा खिचड़ी, दलिया, साबुदाना जैसे हल्के और पौषक तत्वों से भरपूर आहार दें
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Malaria Fever Alert: एक नहीं 5 तरह का होता है यह बुखार, घर की इन चीजों के इस्तेमाल से होता है इसका उपचार