डीएनए हिंदी: बेलपत्र मनोकामना पूर्ण कराने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद (Bel Patra Benefits) होता है. भगवान शिव जी का बहुत ही प्रिय माने जाने वाले बेलपत्र को मनोकामना की पूर्ति के लिए जलाभिषेक के साथ शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. बेलपत्र के सेवन (Bel Patra Ke Fayde) से शरीर में होने वाली कई बीमारियों की छुट्टी हो जाती है. इसके साथ ही शरीर लंबे समय तक स्वस्थ रहता है. आइए जानते हैं बेलपत्र के पत्ते खाने के फायदे और तरीके...
डायबिटीज खाने में फायदेमंद होता है बेलपत्र
बेलपत्र खाना डायबिटीज पेशेंट्स (Diabetes Patients) के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह ब्लड शुगर को कम करने के साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करता है. इसके सेवन के लिए बेल की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें. अब इस रस को दिन में दो से तीन बार पी लें.
बुखार में भी होता है लाभदायक
बुखार होने पर भी बेलपत्र का पानी उबालकर पीने से शरीर का तापमान कम हो जाता है. बेलपत्तों के सेवन से शरीर का दर्द भी गायब हो जाता है. इसका सेवन काढ़ा बनाकर भी किया जा सकता है. इसके लिए बेल की 3 से 4 पत्तियों को पानी में उबाल लें. पानी का रंग बदलने के बाद इसे गुनगुना होने के बाद पिएं.
Diabetes Tips: प्री-डायबिटीज को नजरअंदाज करने से किडनी हो सकती है खराब, ऐसे करें लाइफस्टाइल को मैनेज
खून को करता है साफ
बेलपत्र खून को साफ करता है. इसके सेवन के लिए बेलपत्र का रस निकालकर गुनगुने पानी में मिला लें. इसमें थोड़ा सा शहर मिलाकर पी लें. इस से शरीर हेल्दी रहता है. यह बहुत ही फायदेमंद होता है.
शरीर को देता है ठंडक
बेलपत्र खाने से शरीर को ठंडक मिलती है. यह पेट की गर्मी निकालने से लेकर मुंह के छालों को सही करता है. इसके नियमित सेवन से गर्मी और लू का प्रकोप नहीं पड़ता.
Bird Flu Outbreak: इंसानों को भी बर्ड फ्लू से हो रहा खतरा, WHO ने जारी किया अलर्ट, जान लें लक्षण भी
सूजन को भी कम करता है बेलपत्र
बेलपत्र खाने से शरीर में किन्हीं भी कारणों से आने वाली सूजन खत्म हो जाती है. इसके पत्तों को चबाने से भी फायदा होता है. इसके साथ ही चूर्ण बनाकर भी सेवन किया जा सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahashivratri 2023: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही खाने पर सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का तरीका