डीएनए हिंदी: Is Milk Safe- लंपी वायरस (Lumpy Virus Infection) गाय और भैंस के लिए जानलेवा बनता जा रहा है. एक ओर जहां मवेशियों के लिए यह खतरनाक है ठीक उसी तरह से इसका सीधा असर गाय के दूध और गोबर पर दिखाई देने लगा है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एमपी , महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में मवेशियों में यह आतंक फैल हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि धीरे धीरे यह वायरस इंसानों को भी अपनी चपेट में ले सकता है, ऐसे में गाय से आने वाली चीजें हमारे लिए कितना नुकसान कर सकती हैं या फिर हमें भी अप्रत्यक्ष रूप से इस बीमारी का खतरा हो सकता है इस बारे में आगे जानते हैं.
आईसीएमआर (ICMR) ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि यह वायरस मवेशियों से इंसानों में नहीं फैलेगा. (Transmission to Humans) हालांकि इसके लिए टेस्ट करवाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह बात साफ कर दी है कि अगर आप संक्रमित गाय का दूध पीते हैं (Milk Safe or Not) तो भी आपको यह बीमारी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- कैसे फैल रहा है लंपी वायरस का कहर, क्या है राजस्थान का हाल
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक लंपी वायरस मवेशियों के गर्भाशय को भी प्रभावित करता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह रोग दूध उत्पादन को प्रभावित कर सकता है, जिसमें 50 प्रतिशत की कमी आती है. यह सीधे दूध उत्पादन और मवेशियों के गर्भाशय को प्रभावित करता है, जिससे गाय का गर्भ भी समाप्त हो जाता है.
इंसानों को नहीं करता प्रभावित (Human will not get effected by Lumpy Virus)
फिलहाल इसपर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है कि इंसानों को इस वायरस से कोई खतरा है या नहीं. अब तक यही कहा जा रहा है कि ये इतनी आसानी से संक्रमित गाय से इंसानों के अंदर नहीं आ सकता है. विशेषज्ञों की राय है कि नीम या हल्दी और घी का लेप लगाने से जानवरों के घाव ठीक हो सकते हैं और इस बीमारी से पीड़ित मवेशी 1 सप्ताह से 10 दिनों में ठीक हो सकते हैं, लेकिन इससे छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है, जिससे इसके संक्रमण को तेजी से रोका जा सकता है.
कैसे बरतें सावधानी (How to keep Milk Safe in Hindi)
जब भी आप घर में दूध लाएं तो उसे उबाल लें क्योंकि यह वायरस को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. इसमें मनुष्यों के लिए कोई हानिकारक पदार्थ नहीं होता है लेकिन अगर इस दूध का सेवन गाय के बछड़े द्वारा किया जाए तो यह उसके लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे में मवेशियों के बछड़े को अलग कर देना चाहिए
यह भी पढ़ें- क्या है लंपी वायरस, लक्षण और बचाव कैसे करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लंपी संक्रमित गाय का दूध पिएं या नहीं, क्या आपको भी हो सकती है यह बीमारी, बरतें ये सावधानियां